गौतमबुद्ध वासियों को 15 अप्रैल तक नहीं मिलेगी राहत, पाकिस्तान और बलूचिस्तान की हवाओं का पड़ा गहरा असर

उफ्फ गर्मी : गौतमबुद्ध वासियों को 15 अप्रैल तक नहीं मिलेगी राहत, पाकिस्तान और बलूचिस्तान की हवाओं का पड़ा गहरा असर

गौतमबुद्ध वासियों को 15 अप्रैल तक नहीं मिलेगी राहत, पाकिस्तान और बलूचिस्तान की हवाओं का पड़ा गहरा असर

Tricity Today | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा वासियो को अभी 15 अप्रैल तक तेज गर्म हवाओं और चील-चिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा। पिछले 10 दिन की बात करें तो मौसम में लगातार गर्माहट देखने को मिल रही है। औसतन दिन में 39 डिग्री और रात में 19 डिग्री के आसपास तापमान देखने को मिल रहा है। हर साल मार्च में होने वाली बारिश इस बार देखने को नही मिली है और साथ ही पाकिस्तान और बलूचिस्तान से गर्म हवाएं चल रही है। जिस वजह से इतनी गर्मी देखने को मिल रही है। 

मार्च के महीने में भी नहीं हुए बारिश
इस चील-चिलाती धूप में नोएडा शहर वासियों का बुरा हाल है, दोपहर के वक्त चलने वाली गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। दरसल, हर साल मार्च के महीने में 15-16 मिलीलीटर बारिश देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार ना तो बारिश देखने को मिली। साथ ही दक्षिणी देश यानी पाकिस्तान और बलूचिस्तान से चलने वाली गर्म हवाओं ने शहर में लोगों का गर्मी से बुरा हाल किया हुआ है। 

इन वजह से हो रही नोएडा और आसपास के शहरो में गर्म
स्काई मेट के वाईस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि हर साल मार्च में होने वाली बारिश इस बार कही देखने को नही मिली और साथ ही पाकिस्तान से चलने वाली हवाओ ने नोएडा शहर वासियों का गर्मी से बुरा हाल किया हुआ है। मार्च, अप्रैल और मई के महीनों को प्री मॉनसून सीजन कहा जाता है। जिन महीनों में गर्मी की वजह से नमी बनती है, गरज वाले बदल बनते है, धूल भरी आंधी चलती है और ओले भी देखने को मिल जाते है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला। जिस वजह से नोएडा और आसपास के शहरो में गर्म मौसम बना हुआ है। 

इन शहरों में दिखा दक्षिणी देशों से चलने वाली गर्म हवाओं का असर
उन्होंने बताया कि दक्षिणी देशों से चलने वाली गर्म हवाओं ने दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद,मुजफ्फरनगर, हरयाणा और पंजाब में गर्मी बनाई हुई है। इस बार मार्च में होने वाली बारिश भी उत्तप्रदेश, हरयाणा और पंजाब में कही देखने को नही मिली है। अक्सर दक्षिणी देशों से चलने वाली यह हवाए अप्रैल और मई के महीने में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार मार्च में ही यह हवाए चल रही है। जिससे की शहर वासियो को गर्मी से आने वाली 15 अप्रैल तक कोई राहत देखने को नही मिल रही है। 

इन बातों का रखें ध्यान 
उन्होंने बताया कि लगातार गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। जिसको देखते हुए जब कभी कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकले तो उनको अपने साथ कोई भी तरल पदार्थ रखना चाहिए ताकि वह लगातार हाइड्रेटेड रहे और अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले। उनका कहना है कि घर से बाहर निकलते वक्त अपने शरीर को ढक के रखें ताकि शरीर सीधा सूरज की किरणों से रूबरू ना हो सके। गर्मी इतनी है कि अगर अपने शरीर को सही से हाइड्रेटेड नही रखा जाए तो हीट स्ट्रोक्स भी आ सकते है। तो ऐसे गर्मी भरे मौसम में उन्होंने लोगों से अपना विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.