विदेश भेजने का सपना दिखाकर 100 लोगों को बनाया शिकार, करोड़ों ऐंठे

नोएडा में मैनेजिंग डायरेक्टर का फर्जीवाड़ा : विदेश भेजने का सपना दिखाकर 100 लोगों को बनाया शिकार, करोड़ों ऐंठे

विदेश भेजने का सपना दिखाकर 100 लोगों को बनाया शिकार, करोड़ों ऐंठे

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Noida News : नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता है। आरोपी अब तक 100 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी के कब्जे से उसके कब्जे से नौकरी दिलाने के नाम पर तैयार किए गए फर्जी नियुक्ति पत्र, बैंक पासबुक, ट्रांजेक्शन डिटेल, कंप्यूटर और लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

जानिए पूरा मामला 
डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान पूरन कुमार टिमोथी के रूप में हुई है। आरोपी ने नोएडा के सेक्टर-57 में क्रिश्चियन ग्लोबल नेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली थी। वह इसका मैनेजिंग डायरेक्टर था। आरोपी ने पीड़ित की बेटी को झांसा देकर कनाडा में नौकरी दिलाने का वादा किया। बदले में उससे 2 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे लौटाए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर लोगों को कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देता था। 

दो से तीन लाख रुपये था ऐंठता 
डीसीपी ने बताया कि जब कोई ग्राहक फंस जाता तो वह फर्जी ऑफर लेटर बनाकर उन्हें दे देता था। वह पासपोर्ट, वीजा व अन्य दस्तावेजों के नाम पर लोगों से दो से तीन लाख रुपये लेता था। उन्हें वापस नहीं करता था। उनके लिए फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करता था। उसके कार्यालय से भारी मात्रा में फर्जी नियुक्ति पत्र, बैंक पासबुक, ट्रांजेक्शन डिटेल, कंप्यूटर व लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं। वह दो से तीन महीने में अपना स्टाफ भी बदल देता था।

ट्रैवल्स कंपनी की आड़ में कर रहा था फर्जीवाड़ा 
पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ कंपनी चला रहा था। वह विदेश भेजने व नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से अपने खाते में पैसे डलवाता था। लोगों को ठगकर वह फर्जी तरीके से यह कंपनी चला रहा था। आरोपी क्रिश्चियन ग्लोबल नेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की आड़ में वरीना ट्रैवल्स नाम से कंपनी चलाता है। जिसके जरिए वह ज्यादातर लोगों से फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर वीजा व पासपोर्ट बनवाने के नाम पर पैसे लेता था।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.