गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से मरे 467 के परिजनों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए, योगी सरकार ने किया ऐलान, पूरी जानकारी

बड़ी खबर : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से मरे 467 के परिजनों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए, योगी सरकार ने किया ऐलान, पूरी जानकारी

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से मरे 467 के परिजनों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए, योगी सरकार ने किया ऐलान, पूरी जानकारी

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से मरे 467 के परिजनों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए

Noida News : उत्तर प्रदेश की जनता के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में जिन लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है। उन मृतकों के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेगी। पूरे प्रदेश में अभी तक 22,899 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।

सरकार द्वारा मिलेगा पैसा
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई है। उन लोगों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि (एनडीआरएफ) द्वारा राशि दी जाएगी। यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन लोगों के लिए आर्थिक मदद होगी, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से अपनों को खोया है।

अपर मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र
अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड से जान गंवाने वालों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि (एसडीआरएफ) से 50 हजार रुपए सहायता राशि दी जानी है। इसके लिए मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु दर्ज होना जरूरी है। इसके लिए डीएम के निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें एडीएम, सीएमओ, एसीएमओ और एक विशेषज्ञ को शामिल करना है। यह कमेटी मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिए जाने की संस्तुति करेगी। इसके लिए परिजनों को आवेदन करना होगा। यदि किसी के मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोरोना संक्रमण दर्ज नहीं है तो उसके उपचार संबंधी कागजातों की जांच के आधार पर कमेटी कोविड से मृत्यु बता सकेगी। 

गौतमबुद्ध नगर में अभी तक 467 लोगों की मौत
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण से 467 लोगों की जान गई है। अब उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद जनपद में 467 लोग जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। उनके परिजनों को 50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी। कोविड-19 संक्रमण से मृतक जिस जनपद का निवासी होगा। उसके परिजनों द्वारा उस जनपद के जिला अधिकारी के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद ही पीड़ित परिवार को 50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।

प्रदेश में 22,899 लोगों की जान गई
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से 2651 लोगों की मौत हुई है। गाजियाबाद में 461 लोगों की मौत हुई है। गोरखपुर में 848, प्रयागराज में 1088, कानपुर नगर में 1905, आगरा में 457, बरेली में 377, गाजीपुर में 282, मथुरा में 402, अलीगढ़ में 108, मुरादाबाद में 349, हापुड़ में 217 और बुलंदशहर में 242 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। प्रदेश के सभी जिलों में कुल 22,899 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी। इन सभी मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.