क्लीनिक में घुसकर फाइलें फाड़ीं, दांत भी तोड़े, दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज  

नोएडा में महिला डॉक्टरों की बहस जंग में बदली : क्लीनिक में घुसकर फाइलें फाड़ीं, दांत भी तोड़े, दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज  

क्लीनिक में घुसकर फाइलें फाड़ीं, दांत भी तोड़े, दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज  

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में एक नर्सिंग होम के निदेशक और एक डॉक्टर के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, डॉ. रेनू सिंह ने डॉ. पूजा दीवान और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और अन्य आरोपों का मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला 
विवाद की जड़ एक व्यावसायिक समझौता प्रतीत होता है, जिसमें डॉ. दीवान को चिकित्सा सेवाएं आउटसोर्स करनी थीं। डॉ. सिंह का आरोप है कि डॉ. दीवान ने कॉन्ट्रैक्ट का पालन नहीं किया और अवैध रूप से दवाओं का भंडारण कर रही थीं। 25 सितंबर को स्थिति तब बिगड़ गई जब डॉ. दीवान कथित तौर पर अपने सहयोगियों के साथ डॉ. सिंह के क्लीनिक में घुस गईं और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

शोर मचाया, फाइलें फाड़ीं 
हालांकि, यह कहानी का केवल एक पहलू है। डॉ. दीवान ने भी डॉ. सिंह, डॉ. डी.पी. सिंह और डॉ. राहुल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका दावा है कि वे उसी दिन शाम को उनके क्लीनिक में जबरन घुस गए, शोर मचाया, फाइलें फाड़ीं और उन्हें शारीरिक रूप से आक्रमण किया, जिससे उनके दांत टूट गए और शरीर पर चोटें आईं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.