नोएडा में दशहरे के दिन इन सड़कों पर रहेगा जाम, कहीं जाने से पहले पढ़ें ये खबर, वरना...

Traffic Advisory : नोएडा में दशहरे के दिन इन सड़कों पर रहेगा जाम, कहीं जाने से पहले पढ़ें ये खबर, वरना...

नोएडा में दशहरे के दिन इन सड़कों पर रहेगा जाम, कहीं जाने से पहले पढ़ें ये खबर, वरना...

Google Image | Symbloic Image

Noida News : सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 में धूमधाम से दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। हर दिन शाम के समय दूरदराज से लोग स्टेडियम में रामलीला का मंचन देखने के साथ-साथ मेला घूमने आ रहे हैं। नोएडा पुलिस के जवान स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं। मेले में करीब 100 कैमरों से हर शख्स पर निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार को नोएडा स्टेडियम में रावण दहन के दौरान लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 24 अक्टूबर मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे से रात 12:00 बजे तक दोनों जगहों के आसपास की सड़कें बंद रहेंगी। किसी भी तरह की असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर ट्रैफिक पुलिस से सम्पर्क किया जा सकता है।

नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए रामलीला
  1. सेक्टर 12-22, 56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
  2. सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12-22, 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
  3. सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
  4. सेक्टर 31, 25 चौक से सेक्टर-21, 25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 
  5. मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12, 22 चौक होकर एडॉब-रिलाएंस चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
  6. कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अण्डरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12, 22 चौक तक और सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अण्डरपास के आरम्भ से सेक्टर 12-22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
  7.  सेक्टर 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
  8. सेक्टर 22, 23, 24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब रिलाएंस चौक, सेक्टर 21, 25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात का डायर्वजन इस प्रकार रहेगा
  1. रजनीगंधा चौक की ओर सेक्टर 12-22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सेक्टर 10, 21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  2. सेक्टर 12-22, 56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड़ चौक से सेक्टर-31, 25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  3. सेक्टर 12-22, 56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 12-22, 56 तिराहा से मैट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8, 10, 11, 12 चौक से हरौला, झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  4.  डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब, रिलाएंस चौक की ओर जाने वाला यातायात जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड़ चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  5.  सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब, रिलाएंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड़ चौक से सेक्टर 31-25 चौक, निठारी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
सेक्टर-62 पर रामलीला
  1. सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  2. वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  3. सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.