Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट (Gautam Buddh Nagar Lok Sabha Seat) पर इस बार वोटर उम्मीदवार को लेकर बदलाव की चर्चा कर रहे हैं। सबसे अधिक टिकट बदलाव की चर्चा खुर्जा, सिकंद्राबाद और जेवर विधानसभा सीट पर आम जनता कर रही है। दूसरी तरफ लोकसभा सीट पर बीजेपी से टिकट पाने के लिए जुगाड़ लगाने वालों में आईएएस,नौकरी छोड़ चुके आईपीएस, डॉक्टर, बिजनेसमैन और नेता जोर-शोर से लगे हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर के कलेक्टर रहे एक आईएएस तो हर सप्ताह शनिवार और रविवार को किसी ना किसी विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं। वह अब तक दर्जनों बैठक आम आदमी, किसानों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कर चुके हैं। बीते दो सप्ताह में आईएएस अधिकारी ने खुर्जा शहर में अलग-अलग 6 स्थानों पर बैठक की हैं।
आईएएस अफसर ने चुनाव लड़ने का मन बनाया, मिल रहा भरपूर समर्थन
आईएएस अफसर ने खुर्जा शहर में सबसे पहले नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रहे राजीव बंसल के निवास पर बैठक की। राजीव बंसल के सर्मथकों ने एक राय होकर उन्हें टिकट मांगने की लिए समर्थन दिया। भाजपा से टिकट मिलने पर तन-मन और धन से साथ देने का वादा किया है। इसके बाद दूसरी बैठक पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि के भाई सुदेश वाल्मीकि के निवास पर हुई। तीसरी बैठक जिला पंचायत सदस्य और निजामपुर गांव के निवासी अजित पाल के निवास पर हुई है। इस बैठक में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए। सभी ने आईएएस अधिकारी को लोकसभा चुनाव में पूरा जोरदार सर्मथन देने का दावा किया है।
चल रहा है पूरे लोकसभा क्षेत्र में बैठकों का ताबड़तोड़ दौर
इसके बाद बैठक पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीपक सोलंकी के निवास पर बैठक की गयी है। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना सर्मथन उन्हें देने का वादा किया है। इसके बाद अगली बैठक पूर्व ब्लाक प्रमुख सोविद्र सिंह राघव के निवास पर हुई है। जिसमें बीजेपी से लोकसभा गौतमबुद्ध नगर से टिकट मांग रहे आईएएस अधिकारी को पूरा सर्मथन दिया गया है। दूसरे सप्ताह बैठक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की जेवर विधानसभा सीट के इलाकों में हुई हैं। रबूपुरा एरिया के दर्जनों गांवों में उन्हें समर्थन मिला है। दरअसल, जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण में उनका बड़ा योगदान रहा है। पारदर्शी और ईमानदार ढंग से यह भूमि अधिग्रहण उनकी देखरेख में हुआ। जिसके लिए इलाके के किसान उन्हें याद करते हैं।
खुर्जा और सिकंदराबाद के बाद जेवर में मिला समर्थन
जेवर विधानसभा क्षेत्र के गांवों फलैदा, महमदपुर, जादौन, रबूपुरा में उनका जोरदार स्वागत किया गया है। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गांवों में घूमकर जोरदार सर्मथन दिया हैं। आम आदमी तन-मन और धन से लोकसभा चुनाव में साथ रहने का वडा कर रहा है। खास बात यह है कि नोएडा, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता उनसे मुलाकात कर रहे हैं। आजकल इन दोनों जिलों के लोग लखनऊ जाते हैं तो उनके घर जाकर मुलाकात करने से नहीं चूकते हैं। हर सप्ताह नोएडा और ग्रेटर नोएडा से बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने उनके दिल्ली आवास पहुंच रहे हैं।
बतौर डीएम पुलिस कमिश्नरेट के लिए निभाई बड़ी भूमिका
गौतमबुद्ध नगर में लंबे अरसे तक बतौर कलेक्टर पारी खेल चुके आईएएस अफसर ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए करीब छह महीने पहले दावेदारी पेश की। उन्होंने सबसे पहले नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों के साथ छोटी-छोटी बैठकें करके विचार-विमर्श किया। जब शहर के लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन देने का वादा किया तो वह आगे बढ़कर दादरी, दनकौर, रबूपुरा, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे। ख़ास बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त व्यवस्था लागू होने से पहले बतौर कलेक्टर उन्होंने शानदार काम किया था। उनके कार्यकाल के दौरान गुंडे-बदमाशों में एक धारणा घर कर गई थी कि अगर किसी ने पड़ोसी के साथ मारपीट भी की तो सीधे जेल नहीं जाना पड़ेगा। बड़ी से बड़ी सिफ़ारिश भी काम नहीं आएगी। कुल मिलाकर गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था को धरातल पर उतारने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।