मिलिए नोएडा की इस खास महिला से, जिन्होंने अपने घर को बना दिया हिल स्टेशन, छोटे से घर में लगाए 3000 पौधे

कुछ हटके : मिलिए नोएडा की इस खास महिला से, जिन्होंने अपने घर को बना दिया हिल स्टेशन, छोटे से घर में लगाए 3000 पौधे

मिलिए नोएडा की इस खास महिला से, जिन्होंने अपने घर को बना दिया हिल स्टेशन, छोटे से घर में लगाए 3000 पौधे

Tricity Today | अपने घर को बना दिया हिल स्टेशन

Noida News : अधिकतर आपने देखा होगा कि लोग अपने घरों में पेड़ पौधे लगाते हैं, लेकिन नोएडा में रहने वाली एक महिला ने अपने घर को ऐसा बना दिया कि वहां पर आने वाले लोग कहते हैं कि उन्होंने पेड़ पौधों के बीच अपना घर बना दिया है। कुछ लोगों ने तो महिला के इस घर को हिल स्टेशन का भी नाम दे दिया है। आपको सुनकर हैरानी होगी कि नोएडा में रहने वाली इस महिला ने अपने घर में 3000 से भी ज्यादा पौधे लगा लिए हैं। गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उसके बावजूद भी इस महिला का कहना है कि उसने अपने घर को इस तरीके से बना लिया कि उसको गर्मी नहीं लगती है। इसलिए तो इस घर का नाम हिल स्टेशन रख दिया है।



घर में 3000 पौधे लगाए
दक्षिण भारत में स्थित हिल स्टेशन कोडैकनाल में रहने वाली आलिया पिछले करीब 30 सालों से नोएडा में रह रही है। वह पहले नोएडा के एक ऐसे अपार्टमेंट में रहती थी। जहां पर पौधे लगाने की जगह नहीं थी, लेकिन 5 साल पहले उन्होंने अपना निवास स्थान बदल दिया और एक ऐसे स्थान पर रहने लगी जहां पर हजारों पौधे लगाने की जगह थी। जिसमें उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 3000 पौधे लगाए हैं।



5 साल पहले नए घर में शिफ्ट हुई
आलिया ने जानकारी देते हुए कहा, "जब वह अपने नए घर में शिफ्ट होगी तो उनको बहुत खुशी हुई। जब वह अपने नए घर में शिफ्ट हुई तो वहां पर एक भी पौधा लगा हुआ नहीं था, लेकिन हजारों पौधे लगाने की जगह थी। 5 सालों पहले मैंने यहां पर पौधे लगाने शुरू किए। जो आज काफी आकर्षित और सुंदर हो चुके हैं। मेरा घर पौधों और उनके खुशबू से महकता है।"



कोडैकनाल की रहने वाली नोएडा में लाई हिल स्टेशन
आलिया बताती हैं कि, "मैं हिल स्टेशन कोडैकनाल की रहने वाली हूं। वहां पर हमारा 28 एकड़ में बना हुआ घर है। मेरे माता-पिता को अपने घर में गार्डन बनाने का शौक है। मैंने भी अपने माता-पिता के साथ अपने घर में काफी प्रकार के फूल, पौधे और काफी तरीके के पेड़ लगाए हैं।"

गर्मी और प्रदूषण से मिली राहत 
आलिया ने आगे कहा, "मुझे गर्मी और प्रदूषण की बिल्कुल आदत नहीं थी। लेकिन यहां शहर में आने के बाद, मुझे पेड़-पौधों का साथ और वह ठंडक हमेशा याद आती थी और आखिरकार 5 साल पहले मैंने अपनी मेहनत से अपने लिए एक मिनी हिल स्टेशन बना ही लिया। अब तो मुझे अपने इस घर (garden house) को छोड़कर छुट्टियों में कहीं और जाना भी पसंद नहीं, क्योंकि मुझे चिंता होती है कि मेरे पौधों की देखभाल कौन करेगा?" उन्होंने बताया कि कोडैकनाल से आया हर रिश्तेदार उन्हें कहता है कि मैंने इस घर में भी एक हिल स्टेशन ही बना दिया है।

घर में पौधे लगाने के लिए 6 जगहें बनाई
आलिया का पूरा गार्डन ऑर्गेनिक है, जिसके लिए वह कई तरह की खाद से लेकर बायोएंजाइम सब कुछ घर पर ही तैयार करती हैं। वह अपने घर के कचरे के साथ-साथ, आस-पास के फल बेचने वाले या अंडे वालों से भी उनका कचरा खरीदकर खाद बनाती हैं। आलिया के पति की नोएडा में ही तार बनाने की फैक्ट्री है। अपने पति की फैक्ट्री में भी उन्होंने काफी पौधे लगाएं हैं। उनके नए घर में पौधे लगाने के लिए 6 अलग-अलग जगहें चार बालकनी और दो आंगन तैयार किए हैं। उनकी छत पर करीब छह से सात किस्मों के फल भी लगे हैं। आलिया को बोगनवेलिया का बेहद शौक है, इसलिए उनके घर में 12 किस्मों के बोगनवेलिया के पौधे लगे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.