Tricity Today | Symbolic
Noida News : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने नोएडा में यमुना नदी के बाढ़ क्षेत्र पर किए गए निर्माण की जांच के आदेश दिए हैं। NGT ने 21 मई को एक संयुक्त समिति गठित की है, जिसमें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (PWD), नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन (Gautam Buddha Nagar District Administration) के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह समिति 50 आवेदकों के निर्माणों की जांच करेगी और यह तय करेगी कि क्या वे स्थायी हैं या अस्थायी।