गौतमबुद्ध नगर में आज इन 44 स्थानों पर बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, देखें अपने घर के पास वाला केंद्र

जरूरी खबर : गौतमबुद्ध नगर में आज इन 44 स्थानों पर बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, देखें अपने घर के पास वाला केंद्र

गौतमबुद्ध नगर में आज इन 44 स्थानों पर बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, देखें अपने घर के पास वाला केंद्र

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida/Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में बच्चें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ज्यादा जागरूक दिखाई दे रहे हैं। जिन केंद्रों पर 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को व्यक्ति लगाई जा रही है। यहां पर बच्चों की भीड़ काफी दिखाई दे रही है। शनिवार यानी कि आज जनपद में 44 स्थानों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्थानों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 44 स्कूल शामिल है। जहां पर 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

5 दिनों में 25,866 बच्चों को लगी वैक्सीन
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3 दिसंबर 2022 से बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। अब तक पूरे जनपद में 25,866 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। बच्चे कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर ज्यादा जागरूक दिखाई दे रहे हैं। जिन केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है, इन केंद्रों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है।

शुक्रवार को बना रिकॉर्ड
पहले दिन 3 जनवरी को 3068 किशोरों को टीका लगाया गया था। दूसरे दिन 4 जनवरी को 4180, तीसरे दिन 5 जनवरी को 3977, चौथे दिन 6 जनवरी को 6100 और पांचवें दिन 7 जनवरी को 8541 को टीका दिया गया। दो महीने के अंदर 15-18 आयुवर्ग के सभी को पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयुवर्ग में एक लाख 15 हजार से ज्यादा किशोर-किशोरी शामिल हैं।

देखें पूरी लिस्ट-
  1. एपीजे स्कूल सेक्टर-16, नोएडा
  2. एसीसी कोन्वेन्ट स्कूल सेक्टर-33, नोएडा
  3. महामाया बालिका इण्टर कॉलेज सेक्टर-44, नोएडा
  4. गौतमबुद्ध बालक इण्टर कॉलेज, बिसरख
  5. कार्ल हूबर स्कूल सेक्टर-62, नोएडा
  6. पंडित, सालिगराम इण्टर कॉलेज, हबीबपुर
  7. नवजीवन इण्टर कालेज गेझा रोड, भंगेल
  8. ब्लूम इण्टर नेशनल स्कूल, रोजा जलालपुर
  9. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज, खेड़ी बनौता
  10. सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-12, नोएडा
  11. खेतान स्कूल सेक्टर-40, नोएडा
  12. कैम्ब्रिज स्कूल सेक्टर-27, नोएडा
  13. रामाज्ञा स्कूल सेक्टर-50, नोएडा
  14. डिलाइट पब्लिक स्कूल सदरपुर, नोएडा
  15. लोटस वैली इण्टर नेशनल स्कूल सेक्टर-126, नोएडा
  16. श्रीराम मिलेनियम स्कूल सेक्टर-135, नोएडा
  17. कन्या इण्टर कालेज भंगेल, नोएडा
  18. एसआरएसइण्टर कालेज, खेड़ा धरमपुरा
  19. चौधरी केसराम इण्टर कालेज, हबीबपुर
  20. केशव माधव संस्थान, धूम मानिकपुर
  21. किसान मजदूर इंटर कॉलेज, अजायबपुर
  22. श्री राम इंटर कॉलेज, चक्रसेनपुर
  23. महर्षि इंटर कॉलेज, पल्ला
  24. जवाहर इंटर कालेज, मायचा
  25. गांधी इंटर कालेज, घोड़ी बछेड़ा
  26. सिटी हार्ट एकेडमी, दादरी
  27. राणा संग्राम सिंह इंटर कालेज, बिसाहडा
  28. मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी
  29. वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, दादरी
  30. पब्लिक इंटर कॉलेज, जहागीरपुर
  31. जनता इंटर कॉलेज, जेवर
  32. पब्लिक इंटर कॉलेज, रबूपुरा
  33. इंटर कॉलेज, कासना
  34. दा समसीरा स्कूल वर्ल्ड एकेडमी, ग्रेटर नोएडा
  35. केआर मंगलम स्कूल, ग्रेटर नोएडा
  36. सेंट जोसेफ स्कूल, ग्रेटर नोएडा
  37. एसडीकन्या इंटर कॉलेज, विलासपुर
  38. वीडीआरडी इंटर कालेज, दनकौर
  39. विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल, दनकौर
  40. बिहारी लाल इंटर कॉलेज, दनकौर
  41. मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर-11, नोएडा
  42. कन्या इंटर कालेज, होशियारपुर
  43. श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज गढ़ी चौखंड़ी, नोएडा
  44. ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, टिगरी

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.