Tricity Today | उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई
Noida News : उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा सेक्टर 5 स्थित हरौला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन राम अवतार सिंह ने नोएडा के समस्त नागरिकों से भावुक अपील की है कि आप परिवार के साथ बाजारों में समान खरीदारी के लिए निकलें। ऑनलाइन खरीदारी न करें। बाजार से ही समान खरीदें। लोकल बाजार में खरीदारी करने से जो बाजार में रौनक खत्म होती जा रही है, वह रौनक लौट आएगी, क्योंकि आपका परिवार भी कहीं न कहीं व्यापार से जुड़ा हुआ है।
व्यापारियों को हो रहा नुकसान
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से हर व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार टैक्स लगाए जा रहे हैं, जबकि हमारा टर्नओवर गिरता जा रहा है, जिसका मुख्य कारण ऑनलाइन शॉपिंग का होना है। आज मोबाइल से लेकर कपड़ा व्यवसाय तक ऑनलाइन शॉपिंग के कारण लाखों का नुकसान झेल रहा है। इसी तरह हार्डवेयर सहित मेडिकल व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा, ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के कारण नोएडा शहर व छोटे कस्बों से खरीदारों की चहल-पहल करीब खत्म- सी हो गई है। अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग को तवज्जो दे रहे हैं। इससे व्यापारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाला डिस्काउंट भ्रमित करने वाला है। वहीं ठगी के शिकार होने की संभावना भी रहती है। दीपावली को अभी एक 9 दिन शेष बचा है। ऐसे में ग्राहकों की दुकानों से दूरी चिंता का विषय है।
हर दुकानदार आर्थिक मंदी जूझ रहा
उन्होंने बताया कि 2024 में नोएडा शहर की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या 903,000 है, वहीं विभिन्न व्यवसायों से संबंधित दुकानदारों की संख्या हजारों में है, लेकिन हर दुकानदार आर्थिक मंदी सहित टर्नओवर की कमी से जूझ रहा है। मोबाइल, कपड़ा, फुटवीयर, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। त्योहारों के सीजन में ग्राहकों के लिए कितना स्टॉक कर रखें, यह दुकानदारों के बीच तय नहीं हो पा रहा है।
छोटे-मझोले दुकानदारों पर खतरा भी मंडराने लगा
इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार तेजी से मजबूत हो रहा है। इसी के साथ छोटे-मझोले दुकानदारों पर उनकी रोजी-रोटी छिनने का खतरा भी मंडराने लगा है। उन्होंने बताया, एमएसएमई सहित असंगठित क्षेत्र में 44 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है। इसी वर्ग के रजिस्टर्ड उद्योगों में लगभग 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है, शेष 33 करोड़ (6.5 करोड़ दुकानदार और उनके कामगर सहित) के लगभग लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से खुदरा बाजार से जुड़े हैं और ऑनलाइन बाजार के कारण इन सबकी रोजी रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। इस बैठक में अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, राधेश्याम गोयल, सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, सोहन वीर, सोनू कुमार, सुभाष त्यागी, वीर पाल, ओमपाल शर्मा, अंकित कौशिक, पीयूष वालिया, आदि उपस्थित रहे।