Noida News : योगी सरकार ने 20 ट्रेनी IPS अफसरों को फील्ड में उतार दिया है। इनमें गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी एक - एक ट्रेनी आईपीएस को पोस्ट किया गया है। जारी सूची के मुताबिक कृतिका शुक्ला को नोएडा कमिश्नरेट और गौतम राय को गाजियाबाद कमिश्नरेट में पोस्टिंग दी गई है। जल्द ही दोनों ट्रेनी आईपीएस अपना चार्ज संभाल लेंगे।
2022 और 2023 बैच के हैं 20 ट्रेनी आईपीएस
डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2022 और 2023 बैच के 20 ट्रेनी आईपीएस को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए कमिश्नरेट व जिलों में भेजा है। सिद्धार्थ के. मिश्रा और अभिषेक दावाच्या को लखनऊ कमिश्नरेट, अरुण कुमार एस़ और दीपक यादव को कानपुर कमिश्नरेट, आशना चौधरी को गोरखपुर, आलोक राज को आगरा कमिश्नरेट, अरीबा नोमान को अलीगढ़, देवेश चतुर्वेदी को मेरठ, गौतम राय को गाजियाबाद कमिश्नरेट, गोल्डी गुप्ता को मथुरा, अभिनव द्विवेदी को अयोध्या, कृतिका शुक्ला को नोएडा कमिश्नरेट भेजा गया।
राजेश गुनावत को मुजफ्फरनगर
इसी तरह माविस टक को बरेली, नताशा गोयल को वाराणसी कमिश्नरेट, प्रशांत राज को आजमगढ़, राजेश गुनावत को मुजफ्फरनगर, शिवम आशुतोष को झांसी, सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद, विश्वजीत शौर्य को प्रयागराज कमिश्नरेट और विवेक तिवारी को सहारनपुर भेजा गया है।