अजनारा ग्रांड हेरीटेज सोसाइटी में मनाया गया तीज महोत्सव

अच्छी खबर : अजनारा ग्रांड हेरीटेज सोसाइटी में मनाया गया तीज महोत्सव

अजनारा ग्रांड हेरीटेज सोसाइटी में मनाया गया तीज महोत्सव

Tricity Today | हरियाली तीज 2022

Noida | हरियाली तीज 2022 इस विशेष दिन पर हर ओर उत्‍साह और उल्‍लास का माहौल रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हरियाली तीज पर कजरी, सावन गीतों की परंपरा का निर्वहन किया गया। इसी क्रम में नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित अजनारा ग्रांड हेरीटेज में सोसाइटी वासियों ने इखट्टे होकर हरियाली तीज के त्यौहार को मनाया। इस कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा महिलाएं, युवा सहित बच्चे मौजूद रहे और जमकर फेस्टिबल का लुफ्त उठाया। वही आयोजकों ने बताया कि ये हरियाली तीज और राखी फेस्टिवल का आयोजन बीते आठ सालों से हम लगातार कर रहे हैं। यहां हर तरह की स्टॉल लगाई गई है ताकि सोससिटी वासियों को राखी फेस्टिवल से जुड़ा हर सामान खरीद सकें। आने वाले समय मे हम इस आयोजन को बड़े स्तर पर करने जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में स्टाल लगाने वाले शीतल ने कहा कि वह ऑल इंडिया में ऑनलाइन बिक्री करती है। इस बार उनकी बिक्री में इजाफा हुआ है। सभी सोसाइटी में इंस्टाल लगाकर काफी उत्साह के साथ इस हरियाली तीज और राखी के फेस्टिबल   को मना रहे हैं।

किन्नरों को किया गया सम्मानित
सेक्टर-12 में समाजसेवी जीनत अंसारी के नेतृत्व में तीज के दिन अनोखी पहल की गई। अंसारी ने किन्नर समाज को तीज के त्यौहार पर सम्मानित किया। उन्होंने साथ ही किन्नरों का फूल बरसा कर स्वागत किया। सेक्टर की महिलाओं ने किन्नरों के साथ तीज महोत्सव के अवसर पर खूब डांस किया।

समाजसेवी जीनत अंसारी ने बताया कि तीज महोत्सव के दिन वह हर साल अलग-अलग कार्यक्रम करती हैं। इस दौरान किन्नरों सम्मान किया जाता है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जाता है कि किन्नर समाज को नजरअंदाज ना किया जाए, यह हमारे समाज का ही हिस्सा है। इस महोत्सव के दौरान सेक्टर की काफी संख्या में महिला मौजूद रही।

जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन
हरियाली तीज 2022 इस विशेष दिन पर हर ओर उत्‍साह और उल्‍लास का माहौल रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हरियाली तीज पर कजरी, सावन गीतों की परंपरा का निर्वहन किया गया। इसी क्रम में नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित अजनारा ग्रांड हेरीटेज में सोसाइटी वासियों ने इखट्टे होकर हरियाली तीज के त्यौहार को मनाया। इस कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा महिलाएं, युवा सहित बच्चे मौजूद रहे और जमकर फेस्टिबल का लुफ्त उठाया। वही आयोजकों ने बताया कि ये हरियाली तीज और राखी फेस्टिवल का आयोजन बीते आठ सालों से हम लगातार कर रहे हैं। यहां हर तरह की स्टॉल लगाई गई है ताकि सोससिटी वासियों को राखी फेस्टिवल से जुड़ा हर सामान खरीद सकें। आने वाले समय मे हम इस आयोजन को बड़े स्तर पर करने जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में स्टाल लगाने वाले शीतल ने कहा कि वह ऑल इंडिया में ऑनलाइन बिक्री करती है। इस बार उनकी बिक्री में इजाफा हुआ है। सभी सोसाइटी में इंस्टाल लगाकर काफी उत्साह के साथ इस हरियाली तीज और राखी के फेस्टिबल   को मना रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.