ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 87 को रोका, 18 निकली अनफिट 

नोएडा में स्कूल बसों पर एक्शन : ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 87 को रोका, 18 निकली अनफिट 

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 87 को रोका, 18 निकली अनफिट 

Tricity Today | अधिकारी बस में लगे बचाव उपकरण की जांच करते हुए

Noida News : नोएडा में गुरुवार को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अफसर एक्शन में दिखे। अफसरों ने करीब 87 स्कूल बसों को रोककर चेकिंग की। इस दौरान 18 बसें अनफिट निकली। बताया जा रहा है अनफिट बसों में बहुत सी ऐसी बसें थी कि जो कभी भी हादसे का शिकार हो जाए। चेकिंग के दौरान अफसरों ने बसों में सवार छात्रों को भी जागरूक किया। 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हुई चेकिंग 
बताया जा रहा है ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अफसरों ने गुरुवार को स्कूल बसों की चेकिंग की। यह चेकिंग नोएडा के सेक्टर 62, परी चौक, नौलीज पार्क, सूरजपुर, सेक्टर-135 में प्रवर्तन दलों द्वारा की गई। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारियों ने टेंपो और ई-रिक्शा की चेकिंग की। यहां कई चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते मिले। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा छात्रों के आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं हैं। सुरक्षा के लिए ग्रिल और बंद घेरा न होने के कारण इनमें स्कूली बच्चों को ले जाना जोखिम भरा है। साथ ही क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने से दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। डॉ. पांडेय ने बसों के अंदर जाकर विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यदि चालक वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करता है, तेज गति से वाहन चलाता है या अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो वे इसकी सूचना स्कूल व अभिभावकों को अवश्य दें। 

बरतें पूरी सावधानी 
उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने शरीर, हाथ या सिर का कोई भी हिस्सा बस से बाहर नहीं निकालना चाहिए और चलती बस में चढ़ते या उतरते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। चलती बस में चढ़ना या उतरना खतरनाक है। पैदल सड़क पार करते समय पहले रुकें, देखें और सुरक्षित होने पर ही सुरक्षित स्थान, जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.