बस मालिकों को किया नोटिस जारी, 149 निजी बसों का पंजीकरण होगा निलंबित

नोएडा में परिवहन विभाग का बड़ा कदम : बस मालिकों को किया नोटिस जारी, 149 निजी बसों का पंजीकरण होगा निलंबित

बस मालिकों को किया नोटिस जारी, 149 निजी बसों का पंजीकरण होगा निलंबित

Google Images | नोएडा परिवहन विभाग

Noida News : नोएडा परिवहन विभाग 149 निजी बसों का पंजीकरण एक माह में निलंबित करेगा। विभाग ने बस मालिकों को नोटिस जारी किया है। जिले में कुल 4735 निजी बसें पंजीकृत हैं, जिनमें से 539 अनफिट हैं। 


क्या है विभाग का कहना
विभाग के अनुसार बस मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। परिवहन विभाग सेमिली जानकारी के अनुसार जिलेमेंकुल 4735 निजी बसेंपंजीकृत हैं। इनमें अनफिट बसों की संख्या 539 है। इनमें से 152 बसों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। 134 बसें डीजल और सीएनजी के अनुसार 10 से 15 साल की समयसीमा पूरी कर चुकी हैं। अब यह बसें सड़कों पर नहीं दौड़ सकती हैं। 

कई बार अनफिट बसों पर कार्रवाई हो चुकी
185 बसों में से 36 स्कूल के नाम पर पंजीकृत हैं। 149 बसों का पंजीकरण निलंबित किया जाएगा। इसके लिए बस मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले भी कई बार अनफिट बसों को लेकर कई बार कार्रवाई हो चुकी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.