DRDO Scientist को बचाने वाली टीम को सरकार ने 5 लाख का ईनाम दिया

नोएडा पुलिस की शानदार उपलब्धि : DRDO Scientist को बचाने वाली टीम को सरकार ने 5 लाख का ईनाम दिया

DRDO Scientist को बचाने वाली टीम को सरकार ने 5 लाख का ईनाम दिया

Tricity Today | DRDO Scientist को बचाने वाली टीम को सरकार ने 5 लाख का ईनाम दिया

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के खाते में शानदार उपलब्धि जुड़ी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया है। यह पुरस्कार डीआरडीओ के वैज्ञानिक को बचाने वाली टीम को दिया गया है। इस टीम को नोएडा के अपर उपायुक्त रणविजय सिंह ने लीड किया था। इस टीम के 21 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए कमिश्नर ऑफिस में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने सम्मानित किया।



आपको बता दें कि पिछले साल 26 सितंबर को डीआरडीओ में कार्यरत इंजीनियर का हनी ट्रैप के जरिए अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद इंजीनियर को सेक्टर-41 के एक ओयो होटल में बंधक बनाकर रखा गया। उनके घर वालों से फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इंजीनियर को सकुशल रिहा करवा लिया था। इस मामले में गिरफ्तार गैंग लीडर अगाहपुर गांव की निवासी सुनीता गुर्जर, भिवाड़ी (हरियाणा) के निवासी दीपक, राकेश उर्फ रिंकू और बरौला के निवासी सौरव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। इन चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।



आपको बता दें कि 26 सितंबर की रात रक्षा वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह को सुनीता गुर्जर, राकेश, दीपक, सौरव और आदित्य आदि ने सेक्टर-41 में स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाकर हनी ट्रैप में फंसा लिया। उनका अपहरण कर लिया था। ये लोग उनकी पत्नी को फोन करके 10 लाख रुपये मांग कर रहे थे।

इन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया
  • अपर उपायुक्त रणविजय सिंह, 50 हजार रुपये
  • सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह, 25 हजार रुपये
  • सब इंस्पेक्टर, शाहबेज खान, 25 हजार रुपये
  • हेड कांस्टेबल, भूपेंद्र सिंह, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल, बाबर, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल, आदित्य, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल, अमरीश, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल, नितिन, 20 हजार रुपये
  • एसएचओ सुधीर कुमार सिंह, 25 हजार रुपये
  • सब इंस्पेक्टर, विकास कुमार, 25 हजार रुपये
  • सब इंस्पेक्टर, प्रीति मलिक, 25 हजार रुपये
  • हेड कांस्टेबल, प्रभात कुमार, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल, सुबोध कुमार, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल, संदीप कुमार, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल अंकित पंवार
  • कांस्टेबल रेनू यादव
  • सब इंस्पेक्टर नवशीष कुमार, 25 हजार रुपये
  • कांस्टेबल फिरोज़, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल आदिल, 20 हजार रुपये
  • कांस्टेबल सोनू राठी, 20 हजार रुपये

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.