नोएडा में 31,584 अभ्यर्थी में से सिर्फ इतने लोगों ने दी परीक्षा, एक बच्चे की वजह से बुलानी पड़ी पुलिस

UP Police Exam : नोएडा में 31,584 अभ्यर्थी में से सिर्फ इतने लोगों ने दी परीक्षा, एक बच्चे की वजह से बुलानी पड़ी पुलिस

नोएडा में 31,584 अभ्यर्थी में से सिर्फ इतने लोगों ने दी परीक्षा, एक बच्चे की वजह से बुलानी पड़ी पुलिस

Tricity Today | अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में जाते हुए

Noida News : जिले में रविवार को दूसरे दिन भी 32 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के लिए करीब 31,584 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर समेत अन्य इंतजाम किए गए थे। वहीं, पुलिस ने दूसरे की जगह बैठ परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई और संदिग्ध को दबोच लिया।

पहली पाली 829 और दूसरी पाली में 1093 रहे अनुपस्थित
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई। इसमें 15792 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 14963 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 829 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली तीन से पांच बजे तक आयोजित हुई। इसमें भी 15792 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 14699 ने परीक्षा दी और 1093 अनुपस्थित रहे।

50 प्रतिशत बाहरी शिक्षकों की लगाई ड्यूटी
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 32 केंद्र व्यवस्थापक और 32 सहायक केंद्र व्यवस्थापक के साथ 32 परीक्षा सहायक की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए 50 प्रतिशत बाहरी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। परीक्षा कक्ष में किसी को भी इलेक्ट्रानिक गैजेट, वस्तु या कोई अन्य सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करने दिया गया। दोनों दिनों में जिले में करीब 63 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.