माध्यमिक शिक्षकों के सामने झुका शासन, मांगें मानने का दिया लिखित भरोसा

नोएडा से बड़ी खबर : माध्यमिक शिक्षकों के सामने झुका शासन, मांगें मानने का दिया लिखित भरोसा

माध्यमिक शिक्षकों के सामने झुका शासन, मांगें मानने का दिया लिखित भरोसा

Tricity Today | प्रदर्शन

Noida News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय लखनऊ में प्रदेश के सभी जनपदों आए लाखों शिक्षकों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। इसका नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद शर्मा ने किया।

नाराज हैं प्रदेश के शिक्षक
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा और ​जिलामंत्री गजन भाटी ने बताया कि आंदोलन में उमड़े शिक्षकों के सैलाब को देखते हुए स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद बैक फुट पर आ गए। उन्होंने वार्ता के लिए प्रदेश कार्यकारिणी को आमंत्रित किया। वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने साफ कहा कि समस्त प्रदेश के शिक्षक नाराज़ हैं। उन्होंने साफ कहा कि शिक्षकों का शोषण करने वाले आदेश को तुरन्त निरस्त करना चाहिए।

लंबी चली महानिदेशक से बातचीत
प्रवीण शर्मा और गजन भाटी ने बताया कि लम्बी वार्ता के बाद महानिदेशक विजय किरण आनंद ने प्रदेश अध्यक्ष की बात को स्वीकार कर अपनी नीति और व्यवहार में बदलाव करने का भरोसा दिया। उन्होंने प्रमोशन, स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण, स्कूल समय के पश्चात होने वाले कार्यों पर रोक सहित अन्य मांगों के संबंध में शीघ्र आदेश जारी करने का भरोसा दिया। महानिदेशक ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष को लिखित में भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर अतिशीघ्र फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले लाखों शिक्षकों की जीत हुई है।

आंदोलन में शामिल हुए गौतमबुद्ध नगर के शि​क्षक
इस आंदोलन में गौतमबुद्ध नगर से मांडलिक संघटन मंत्री मेघराज भाटी, जिला संरक्षक अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिलामंत्री गजन भाटी, बलेराम नागर, जगवीर भाटी, हेमराज शर्मा, रवि भाटी, स्मिता सिंह, रजनी यादव, दीवान सिंह, सतीश नागर, सुरेश नागर, हेमंत सिंह, भगवत स्वरूप शर्मा, ठाकुर विनोद सिंह, राजीव शर्मा, अमित निमेष, कुलदीप नागर, मो. असलम, मुनीश चौधरी, अनिल चौधरी, मनोज गुर्जर, संदीप अत्री, रामकुमार शर्मा, जगवीर शर्मा, वेदप्रकाश गौतम, रामगोपाल, लइक अहमद, मनोज नागर, जितेंदर कुमार, मनवीर सिंह, पवन कुमार, यशपाल सिंह, उदय चंद, नीरज कुमार, तरुण कुमार, बीरपाल सिंह, अतुल उपाध्याय, सतीश पीलवान, देवीराम शर्मा, प्रदीप आर्य, रोदास, कुणाल सिंह कुमार, सीमा तिवारी, सुनीता कुमारी अर्चना सक्सेना आदि शामिल रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.