Noida : उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मिलकर जालसाज चीनी नागरिकों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दो चीनी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। यह लोग चिटफंड का सहारा लेकर भारतीयों को झांसा दे रहे थे। ठगी के जरिए पैसे को क्रिप्टोकरंसी में बदलकर चीन भेज रहे थे। एसटीएफ ने दोनों चीनी नॉलेज पार्क थाना पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस का कहना है कि अब उनके साथियों की तलाश की जा रही है।
क्या है मामला
यूपी एसटीएफ और नोलेज पार्क पुलिस ने चिट फंड कंपनी बनाकर फ्रॉड करने वाले 2 चीनी नागरिक गिरफ्तार किए हैं। यह दोनों लोग ठगी करके रकम क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से चीन भेज रहे थे। इस गैंग में 7 चीनी नागरिक और रवि कुमार नटवरलाल समेत 5 भारतीय भी शामिल हैं। इस गैंग ने एंड्रॉयड ऐप बनाया। आम आदमी से सम्पर्क करके प्रलोभन देते थे। आम आदमी से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। ठगों के कब्जे से मोबाइल के 70 सिम, 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 4 मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में गौरो ऐप के पम्पलेट, 30 हजार रुपये नकदी, विदेशी करेंसी और 2 पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
96 एक्टीवेटेड सिम बरामद
नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो चीनी आरोपी फेंग चेंजिंग पुत्र फेंग डोंगशेंग और हुआंग कुआन पुत्र कुआन चीन के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 96 एक्टीवेटेड सिम, 70 एनऐक्टिव सिम, 02 लेपटॉप, 01 टैब, 04 मोबाइल फोन, गौरो मीडिया ऐप के 76 पम्पलेट, 02 पासपोर्ट जिनमें से एक एक्सपाईर पोसपोर्ट, बैंक के एटीएम कार्ड, चेक बुक, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, 30 हजार भारतीय रूपया, 110 चायनीज करेन्सी युआन, 10 हजार कोरियन रूपया और 5 हजार कम्बोडिया रूपया आदि सामान बरामद किया है।