फायरिंग करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

NOIDA: फायरिंग करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

फायरिंग करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Tricity Today | फायरिंग करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बंदूक से फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो युवक दिनदहाड़े अपने घर के बाहर बंदूक से फायरिंग कर रहे है। इसमें एक युवक का नाम कोशिंदर है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फेस-3 थाना पुलिस ने इस दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि अभी साफ तो अता-पता नहीं चल पाया है कि वीडियो किस गांव का है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो की छानबीन की जा रही है। जांच का विषय है अभी है कि जो लोग बंदूक से हवाई फायरिंग कर रहे है। वह बंदूक अवैध है  या वैध, अगर यह बंदूक अवैध हेतु उनके पास कैसे आई। अगर बंदूक वैध होगी तो बंदूक का लाइसेंस कैंसिल किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि वहां खड़ी एक गाड़ी के माध्यम से भी जांच की जा रही है। गाड़ी का नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद मालिक से पूछताछ होगी कि यह गाड़ी किस समय और कहां पर खड़ी थी। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दूसरे युवक ने अपनी पेंट में भी पिस्टल लगा रखी है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.