युवकों ने ई-रिक्शा चोरी का लगाया आरोप, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

नोएडा जिला अस्पताल में हंगामा : युवकों ने ई-रिक्शा चोरी का लगाया आरोप, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

युवकों ने ई-रिक्शा चोरी का लगाया आरोप, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Tricity Today | वीडियो वायरल

Noida News : नोएडा में सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में सोमवार देर रात दो युवक घुस गए। दोनों ने अस्पताल का गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस दोनों युवकों को छत से नीचे उतारकर अपने साथ ले गई। जिसके बाद अस्पताल परिसर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चैन की सांस ली। 

ई-रिक्शा चोरी का आरोप लगाकर किया हंगामा 
नोएडा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे नशे में धुत दो मरीजों ने किसी पर ई-रिक्शा चोरी करने का आरोप लगाकर एक घंटे तक हंगामा किया। एक मरीज ने किसी पर ई-रिक्शा चोरी करने का आरोप लगाते हुए इमरजेंसी के एंट्री गेट नंबर तीन को बंद कर दिया और ऑक्सीजन प्लांट के ऊपर चढ़ गया। और टिन शेड से कूदने की धमकी देने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मरीज को समझाकर टिन शेड से नीचे उतारा और उसका प्राथमिक उपचार कराया। फिर दोनों को अपने साथ ले गई। जब दोनों मरीज अस्पताल पहुंचे तो वे नशे में थे। 

सीएमएस ने जानकारी से किया इनकार 
इस संबंध में जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने कहा कि इमरजेंसी स्टाफ ने अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है। लगातार देखा जा रहा है कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात गार्ड अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करते हैं। शराब पीकर ड्यूटी करने की शिकायतें भी मिली हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.