गढ़ी शहदरा के ग्रामीणों ने उठाई गांव की पुरानी बिजली केबिल और पोलों की समस्या, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

नोएडा में मुख्य अभियंता ने सुनी समस्याएं : गढ़ी शहदरा के ग्रामीणों ने उठाई गांव की पुरानी बिजली केबिल और पोलों की समस्या, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

गढ़ी शहदरा के ग्रामीणों ने उठाई गांव की पुरानी बिजली केबिल और पोलों की समस्या, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

ट्राई सिटी | ग्रामीणों की समस्याएं सुनते अधिकारी

Noida News : गांव गढ़ी शहदरा में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता हरीश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर सुभाष भाटी शहदरा नेताजी ने मुख्य अभियंता को गांव की बिजली संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। उनके साथ एसडीओ, जेई समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सुभाष भाटी ने बताया कि गांव में बिजली की केबिल बहुत पुरानी हो चुकी है, जिस कारण अक्सर समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने मुख्य अभियंता से पुरानी केबिल को बदलने की मांग की। इसके अलावा बिजली के पोलों के सही स्थान पर न होने की समस्या भी उठाई।

पोलों को सर्वे कर सही जगह पर लगाने की मांग की
सुभाष भाटी ने बिजली के पोलों को नालियों के बीच में लगाए जाने की समस्या भी उठाई और कहा कि उनका सर्वे कर सही जगह पर लगाए जाएं। इसके अलावा उन्होंने नए कनेक्शन के लिए गांव वालों को होने वाली परेशानियों को भी मुख्य अभियंता के सामने रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी कनेक्शन के नाम पर ग्रामीणों से पैसे मांगते हैं। सुभाष भाटी ने कहा कि हमारे गांव में एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है, ताकि बिजली की समस्या हल हो सके। मुख्य अभियंता ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

यह ग्रामीण रहे मौजूद
इस बैठक में वीर सिंह प्रधान, राजेश भाटी, श्रीनगर, सुभाष भाटी, कपिल भाटी, नवीन खारी, अंकित शर्मा, उद्यम नागर, प्रकाश पंडित, पवन बेसोया, सतीश भाटी, देवू भाटी, नरेंद्र खारी, राहुल पंडित, मोहित भाटी, कर्मवीर भाटी, सचिन खारी, नवीन शर्मा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्य अभियंता ने गांव की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने गांव की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का वादा किया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.