जल विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप, ऋतु महेश्वरी ने किया बर्खास्त, वीडियो वायरल

नोएडा : जल विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप, ऋतु महेश्वरी ने किया बर्खास्त, वीडियो वायरल

जल विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप, ऋतु महेश्वरी ने किया बर्खास्त, वीडियो वायरल

Tricity Today | ऋतु महेश्वरी

Noida : शहर में स्थित नोएडा प्राधिकरण में जल विभाग के सेक्टर 5 स्थित दफ्तर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें जल राजस्व विभाग एक कर्मचारी पर घूस लेने की बात कही गई है। पूरे प्रकरण का वीडियो नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी के पास पहुंचा। सीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जल विभाग के आरोपी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है।

कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल
वीडियो में कनेक्शन महेश के नाम से ट्रांसफर करवाने के साथ नो ड्यूज की बात कही जा रही है। इसमें कुछ नोट किसी के हाथ में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाले और सामने वाले की आवाज भी आ रही है। प्राधिकरण ने शिकायत आवाज और नो ड्यूज के आधार पर कार्रवाई की है। इस वीडियो के साथ एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई है। इसमें भी लेनदेन की बात सुनाई दे रही है।

ऋतु महेश्वरी ने लिया एक्शन
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रथमिक जांच के दौरान जल विभाग के कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच शुरू करवाई है। आरोपी धर्मपाल शर्मा जल राजस्व विभाग में संविदा पर तैनात थे। जो वीडियो अधिकारियों के सामने आया है वह शुक्रवार को बता जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.