Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित एक कंपनी में नौकरी करने वाले कर्मचारी को दबंगों ने जमकर पीटा। मारपीट के दौरान आरोपियों ने कंपनी के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली के गुरु अर्जुन नगर में रहता है। वह सेक्टर-63 के ई ब्लॉक स्थित एक कंपनी में काम करता है। 17 दिसंबर की शाम वह अपने साथियों के साथ कंपनी के गेट पर खड़ा था, तभी साहिल और कुंदन आए। उनके साथ पांच अज्ञात लोग थे। इन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
रंजिश के चलते पीटा
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट की है। घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।