AIMIM ने तीसरी लिस्ट में 7 प्रत्याशियों को उतारा, अब तक 24 उम्मीदवारों का हो चुका ऐलान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : AIMIM ने तीसरी लिस्ट में 7 प्रत्याशियों को उतारा, अब तक 24 उम्मीदवारों का हो चुका ऐलान

AIMIM ने तीसरी लिस्ट में 7 प्रत्याशियों को उतारा, अब तक 24 उम्मीदवारों का हो चुका ऐलान

Google Image | असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने लगे हैं। इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों की जारी की गई तीसरी सूची में भी ओवैसी की ओर से मुस्लिम के साथ ही हिंदू उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

AIMIM की तीसरी लिस्ट में हैं यह नाम 

1. विनोद याद- हस्तिनापुर (मेरठ)
2. इमरान अंसारी- मेरठ सिटी (मेरठ)
3. शाकिर अली- बरौली (अलीगढ़)
4. दिलशाद अहमद- सिकंदराबाद (बुलंदशहर)
5. विकास श्रीवास्तव- रामनगर (बाराबंकी)
6. रिजवाना- नाकुर (सहारनपुर)
7. हफीज वारिस- कुंदर्की (मुरादाबाद)

24 प्रत्याशियों की सूची हो चुकी जारी
आपको बता दें की ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में भी हिंदू उम्मीदवार को टिकट दिया गया था। जारी तीसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। इस सीट से हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विनोद जाटव और रामनगर विधानसभा सीट से विकास श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि पार्टी ने अब तक कुल 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

यूपी में अकेले लड़ रही चुनाव
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी इस बार उत्तर प्रदेश में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। पार्टी की तरफ से जो दूसरी लिस्ट जारी की गई थी उसमें पंडित मनमोहन झा उर्फ गामा को साहिबाबाद (गाजियाबाद), इंताएजार अंसारी को मुजफ्फरनगर सदर (मुजफ्फरनगर), ताहिर अंसारी को चरथवली (मुजफ्फरनगर), तालिब सिद्दीकी को भोजपुर (फर्रुखाबाद), सादिक अली को झांसी सदर (झांसी), शेर अफगान को रुदौली (अयोध्या), तौफीक परधानी को बिथरी चैनपुर (बरेली) और डा. अब्दुल मन्नान को उथरौला (बलरामपुर) विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.