Tricity Today | अखिलेश यादव ने बसपा नेता राम अचल और लालजी वर्मा बनाया सपाई
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में रविवार को बसपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया है। अंबेडकरनगर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि 2022 में प्रदेश से भाजपा का सफाया होना तय है। विपक्षी दलों से रोज ही नेताओं के सपा से जुड़ने का सिलसिला बढ़ रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन लाने का वादा कर गरीबों से वोट लिया और सत्ता में आते ही सरकारी संपत्तियां उद्योगपतियों को बेंच दिया।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं को न तो रोजगार दिया गया और न ही लैपटॉप बांटे। अब चुनाव देख टैबलेट देने का वायदा करने वाले पहले यह बताएं कि पिछले साढ़े चार साल से कहाँ थे? किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि खाद के दाम बढ़ा दिए गए। किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, उसके साथ धोखा और अन्याय किसी ने किया है तो भाजपा ने किया है। उन पर गाड़ियां अलग से चढ़ा दी जा रही है। तीन इंजन की सरकार ने किसानों को कुचला एक सरकार केंद्र की, एक सरकार उत्तर प्रदेश की और एक सरकार लखीमपुर खीरी की है। लखीमपुर खीरी की सरकार तो अलग ही चल रही है। किसान के धान की खरीद नहीं हो रही है। भाजपा के शासन में बुनकर भी परेशान है सरकार कोई भी इंतजाम नहीं कर पा रही है।
अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़़ रही है। उससे क्या किसानों को राहत मिलेगी। पहले गांव गांव सिलेंडर बांटे जा रहे थे, अब उज्ज्वला योजना बुझला योजना बन गई है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री महंगाई कम करने के लिए सिलेंडर का रंग बदल दे या नाम बदल देंगे। पेट्रोल सौ के पार हो गया अब मोटरसाइकिल भी नहीं चल पायेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। यह सब काम सपा में हुए हैं, अब भाजपा उसका फीता काट रही है। उन्होंने कहा कि तीन राज्य में भाजपा की हार के बाद डीजल व पेट्रोल के दाम कम होने लगे हैं। अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा हारती है तो महंगाई इतनी तेजी से नीचे आ जाएगी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण का जिक्र करते हुए सरकार की खूब खिंचाई की। बोले कि हम होते तो कम समय में अच्छी सड़क बन जाती। आगरा एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि वैसी सड़क यह सरकार नहीं बना पाई। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने का जिक्र करने वाले सीएम ने यदि सड़क पर ठीक से बुलडोजर चलवा दिया होता तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बढ़िया बन गया होता। समाजवादियों ने प्रदेश को डायल 100 के साथ लैपटॉप देकर प्रगति की राह दिखाई। एंबुलेंस देकर जनता को खुशहाल किया। उत्तर प्रदेश के सीएम को लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए उन्होंने लैपटॉप नहीं दिए।
इस अवसर पर लालजी वर्मा ने कहा कि अम्बेडकरनगर के आसपास के जिलों में भारतीय जनता पार्टी का खेल खत्म हो गया है। भाजपा के लोग हमें जाति-धर्म में बांट रहे हैं, इनके प्रयास सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आज समाज को लोहिया और अंबेडकरनगर की विचारधारा की जरूरत है। बसपा से निष्कासित लालजी वर्मा कटहरी तथा राम अचल राजभर अकबरपुर से विधायक हैं। अम्बेडकरनगर जनपद से सांसद भी बसपा के रितेश पाण्डेय हैं। इस रैली में भारी भीड़ जुटने की आशंका में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी काफी सतर्क थे।