Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। 10 फरवरी से प्रदेश में पहले चरण के मतदान शुरू होंगे। इसको लेकर भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) ने अपने स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी कर दी है। मंगलवार को जारी सूची में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल और डॉ जमुना प्रसाद सरोज समेत 15 नाम शामिल किए हैं। जो पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे हैं।
5-5 लोगों की टोली के प्रचार प्रसार करने की अनुमति
अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल, डॉ जमुना प्रसाद सरोज, नील रतन सिंह पटेल, पकौरी लाल, आरबी सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, रेखा वर्मा, राजकुमार पाल,अजीत सिंह बैसला, महेश चौधरी, मोहम्मद वाकिल, अहमद खान मंसूरी, ज़की उल नसीर, नादिम अशरफ को स्टार प्रचारक बनाया गया है। बता दें की कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियां पर प्रतिबंध लगा रखा है। 5-5 लोगों की टीम को ही जमीन पर उतर कर प्रचार करने की अनुमति है।
भाजपा और कांग्रेस ने जारी की थी सूची
बीते सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। जिसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अजय कुमार लल्लू समेत 30 नाम शामिल किए हैं। वहीं बुधवार को बीजेपी ने भी सूची जारी की थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नाम शामिल हैं। बता दें कि कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से निर्वाचन आयोग ने फिलहाल रैलियों और चुनाव प्रचार पर 22 जनवरी तक के लिए रोक लगा रखी थी। इसके बाद इस रोक को 30 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।