चुनाव आयोग का बड़ा आदेश, 15 जनवरी नहीं होंगी कोई रैली और रोड शो, वर्चुअल करें चुनाव प्रचार

निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता : चुनाव आयोग का बड़ा आदेश, 15 जनवरी नहीं होंगी कोई रैली और रोड शो, वर्चुअल करें चुनाव प्रचार

चुनाव आयोग का बड़ा आदेश, 15 जनवरी नहीं होंगी कोई रैली और रोड शो, वर्चुअल करें चुनाव प्रचार

Tricity Today | प्रेस वार्ता

New Delhi : निर्वाचन आयोग दिल्ली में प्रेस वार्ता कर रहा है। प्रेस वार्ता करते हुए निर्वाचन आयोग ने एक और बड़ा फैसला लिया है। निर्वाचन आयोग ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब विधानसभा चुनाव के लिए 15 जनवरी 2022 तक किसी भी रैली या दौड़ शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। कोई भी पार्टी रैली, नुक्कड़ सभा, रोड शो और साइकिल यात्रा नहीं निकालेगी।

डिजिटल और वर्चुअल हो चुनाव प्रचार
सुशील चंद्रा ने फैसला सुनाते हुए कहा कि डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए 5 लोगों को ही इजाजत है। इसके ज्यादा लोग किसी भी प्रत्याशी का प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल और वर्चुअल तरीके से राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार करें।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का होगा पालन
प्रेस वार्ता करते हुए सुशील चंद्रा ने बताया कि कोविड-19 का ध्यान रखते हुए सभी विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के दौरान थर्मल स्कैनिंग, मास्क और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे। इसके अलावा गोवा में 40, पंजाब में 117, मणिपुर में 60 और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.