UP Vidhansabha Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन प्रक्रिया आज खत्म हो गई है। शुक्रवार की दोपहर बाद 3 बजे 11 जिलों की सभी 58 विधानसभा सीटों के लिए पर्चा दाखिल करने का वक्त समाप्त हो गया है। इन 58 सीटों के लिए 815 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं। अब शनिवार से पर्चों की जांच की जाएगी। उसके बाद उम्मीदवार नाम वापसी कर सकते हैं। नामांकन के लिए दिए गए दिनों में गुरुवार तक केवल 389 पर्चे दाखिल किए गए थे। शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ 426 नामांकन हुए हैं।
नोएडा और मथुरा में सबसे ज्यादा पर्चे दाखिल
पहले चरण में 11 जिलों की जिन 58 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन करवाए गए हैं, उनमें गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा और मथुरा शहर सीट पर सबसे ज्यादा पर्चे दाखिल हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा सीट पर 27 लोगों ने नामांकन किया है। जबकि नोएडा सीट के लिए 23 नामांकन मिले हैं। आगरा जिले की बाह और मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर 20-20 नामांकन किए गए हैं। अब शनिवार से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
मोदीनगर और इगलास सीट पर सबसे कम नामांकन
दूसरी ओर गाजियाबाद जिले की मोदीनगर विधानसभा सीट पर सबसे कम 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं। इसी तरह अलीगढ़ जिले की इगलास और खैर विधानसभा सीटों के लिए भी केवल 9-9 उम्मीदवार सामने आए हैं। सबसे कम उम्मीदवारों वाली सीटों में बुलंदशहर में शिकारपुर और खुर्जा सीट, मेरठ की हस्तिनापुर सीट भी शामिल हैं। यहां केवल 10-10 नामांकन किए गए हैं। शामली, सरधना, छपरौली, कोईल, छर्रा, आगरा देहात, आगरा साउथ और आगरा कैंट सीटों के लिए 11-11 नामांकन आए हैं।
पहले चरण में इन 11 जिलों की 58 सीट
पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिले शामिल हैं। इन जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। शामली जिले की 3 सीट कैराना, थानाभवन और शामली के लिए नामांकन करवाया गया है। मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (एससी), मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर सीट पर नामांकन हो चुके हैं। मेरठ जिले में सिवाल खास, सरधना, हस्तिनापुर (एससी), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ शहर और मेरठ दक्षिण सीट के लिए पर्चे दाखिल किए गए हैं। बागपत में छपरौली, बड़ौत और बागपत सीट हैं। गाजियाबाद में लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदी नगर सीटों के लिए नामांकन खत्म हो गए हैं। हापुड़ जिले में धौलाना, हापुड़ (एससी) और गढ़मुक्तेश्वर पर पर्चा दाखिल हो चुका है।
गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में नामांकन पूरा
गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों की सीटों के लिए भी नामांकन पूरा हो गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा, दादरी और जेवर सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बुलंदशहर में सबसे ज्यादा 7 सीट सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुरन और खुर्जा (एससी) सीट हैं। अलीगढ़ में खैर (एससी), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल और अलीगढ़ सीटों पर चुनाव करवाया जा रहा है। मथुरा में इगलास (एससी), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव (एससी) सीटों पर नामांकन करवाया जा चुका है। आगरा जिले की एत्मादपुर, आगरा कैंट (अनुसूचित जाति), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (एससी), फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह सीटों के लिए पहले चरण में पर्चा दाखिल करने का वक्त पूरा हो गया है।