Tricity Today | मतदान स्थल पर भारी संख्या में पुलिस
Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। इस दौरान मतदान स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आपको बता दें कि जनपद में फेस-टू में स्थित फूल मंडी में मतगणना हो रही है। जहां पर 1,126 पुलिस वालों की निगरानी में मतगणना चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोई परिंदा भी इस समय पर नहीं मार सकता।
मतदान स्थल पर सख्त पहरा
मतदान स्थल पर एक डीसीपी, दो एडिशनल डीसीपी, 9 एसीपी, 9 एसएचओ, 150 दरोगा, 500 सिपाही, 138 महिला पुलिसकर्मी, दो कंपनी पैरामिलिट्री और एक कंपनी पीएसी की तैनात हैं। इस तरीके से करीब 1,126 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात हैं। कुल मिलाकर मतदान स्थल पर काफी सख्त पहरा है।
सुहास एलवाई की निगरानी में हो रही मतगणना
मतदान स्थल पर इस समय भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई है। सभी प्रत्याशी और सभी पार्टी के कार्यकर्ता मतदान स्थल पर मौजूद है। बिल्डिंग की छत पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि यहां पर इस समय एक चिड़िया भी पर नहीं मान सकती। मौके पर आला पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। डीएम सुहास एलवाई अंदर पूरी निगरानी कर रहे हैं।