यूपी में इन 9 जिलों की 54 सीटों पर हो रहा मतदान, योगी आदित्यनाथ ने वोटरों के लिए किया ट्वीट

UP Election 7 Phase : यूपी में इन 9 जिलों की 54 सीटों पर हो रहा मतदान, योगी आदित्यनाथ ने वोटरों के लिए किया ट्वीट

यूपी में इन 9 जिलों की 54 सीटों पर हो रहा मतदान, योगी आदित्यनाथ ने वोटरों के लिए किया ट्वीट

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो

Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज सातवें और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। आज के चुनाव में सियासत के कई धुरंधरों की किस्मत का भी फैसला होगा। योगी सरकार के सात मंत्रियों की साख इस चरण में दांव पर है। वहीं, कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान, अनिल राजभर रवींद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, गिरीश यादव, रमाशंकर सिंह पटेल, दुर्गा प्रसाद यादव, आलमबदी आजमी, शैलेंद्र यादव ललई, विजय मिश्रा, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, तूफानी सरोज, धनंजय सिंह, मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अपने पिता की मऊ सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ का ट्वीट
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।"

आज इन 9 जिलों में हो रहा चुनाव
  1. आजमगढ़
  2. मऊ
  3. जौनपुर
  4. गाजीपुर
  5. चंदौली
  6. वाराणसी
  7. मिर्जापुर
  8. भदोही
  9. सोनभद्र

इन सीटों पर हो रहा चुनाव
रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौली, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर, रोहनियां, मछली शहर, मड़ियाहूं, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर-पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर सीट

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.