यूपी के 11 जिले कोरोना मुक्त, 54 जनपदों में नहीं मिले नए मामले, पढ़ें रिपोर्ट

Covid Report: यूपी के 11 जिले कोरोना मुक्त, 54 जनपदों में नहीं मिले नए मामले, पढ़ें रिपोर्ट

यूपी के 11 जिले कोरोना मुक्त, 54 जनपदों में नहीं मिले नए मामले, पढ़ें रिपोर्ट

Tricity Today | CM Yogi Adityanath

  • प्रदेश के 11 जिलों में आज कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं
  • एक्टिव कोविड केस की संख्या 798 रह गई है
  • तीन लाख टेस्ट होने के बाद भी नए केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है
  • बीते दिन राज्य में कोरोना की वजह से किसी की मरीज की मौत नहीं हुई है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर नियंत्रण में जनभागीदारी को बेहद आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि संयम और जागरूकता का क्रम सतत बना रहे। सभी प्रदेशवासी कोविड के अनुकूल व्यवहार को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 11 जिलों में आज कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 798 रह गई है। 

ऐसी स्थिति कोरोना के शुरुआती दिनों में थी। उन्होंने संतोष जताया कि हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट होने के बाद भी नए केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है। पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है। जनपद अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कसगंज, महोबा और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। ये सभी जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। बीते दिन राज्य में कोरोना की वजह से किसी की मरीज की मौत नहीं हुई है।


54 जनपदों में नहीं मिले मरीज
कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है। अब तक यहां 6 करोड़ 45 लाख 2 हजार 956 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में 2 लाख 25 हजार 9 कोविड सैम्पल की जांच की गई। 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि 73 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। किसी भी जिले में दो अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। जबकि 21 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। कुल 508 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 84 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

पूरी रफ्तार से चल रहा वैक्सीनेशन
प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। पिछले दिन 8 लाख 20 हजार से अधिक लोगों में टीका लगाया जा चुका है। अब तक उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ 52 लाख 39 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। केवल जुलाई माह में एक करोड़ 32 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है। प्रदेश के 3 करोड़ 79 लाख से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है। कोविड वैक्सीनेशन को और तेज करने की आवश्यकता है। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.