Google Image | भारतीय
Lucknow : यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का चौथा दिन है। इस युद्ध की वजह से भारत के बड़ी संख्या में लोग वहां फंस गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के 1173 लोग यूक्रेन में फंसे हैं। रविवार को राहत आयुक्त कार्यालय राजस्व विभाग की तरफ से जानकारी साझा की गई है। जिसमें लखनऊ के 60 बिजनौर के 59, गाजियाबाद के 48 और गोरखपुर के 46 समेत यूपी के विभिन्न जिलों के 1173 लोगों के फसें होने की जानकारी अभी तक मिली है। वहीं यूक्रेन के हालात दिन पर दिन बिगड़ने से छात्र लगातार अपने वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि अबतक यूपी के 66 लोगों को यूक्रेन से लाया जा चुका है।