यूपी में 13 आईएएस के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

IAS Transfer : यूपी में 13 आईएएस के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

यूपी में 13 आईएएस के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश पर मंगलवार की देर रात 13 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें सचिव स्तर से लेकर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, आयुक्त और अन्य अफसर शामिल हैं। सभी अधिकारियों को नई तैनाती स्थलों पर तत्काल जॉइनिंग करने का आदेश दिया गया है।

राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव विपिन कुमार जैन का तबादला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में बतौर विशेष सचिव किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के स्थानान्तरणाधीन सचिव जगदीश का तबादला मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में अपर प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी का तबादला कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर किया गया है। फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। हरदोई की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन को फिरोजाबाद की मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

इसी तरह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन नागराज को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाकर भेजा गया है। झांसी के मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार का तबादला मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में बतौर उपाध्यक्ष किया गया है। बलिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुनैद अहमद का तबादला झांसी में मुख्य विकास अधिकारी पद पर किया गया है। प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी निशा को उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है। देवरिया की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी को कुशीनगर की मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुराग जैन का तबादला अंबेडकर नगर में बतौर मुख्य विकास अधिकारी किया गया है। सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त और अपर निबंधक खेमपाल सिंह को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का सचिव बनाकर प्रयागराज भेजा गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.