अजगर ने ट्रक में किया 200 किमी सफर, देखिए ड्राइवर ने कैसे छुड़ाया पीछा

Viral Video : अजगर ने ट्रक में किया 200 किमी सफर, देखिए ड्राइवर ने कैसे छुड़ाया पीछा

अजगर ने ट्रक में किया 200 किमी सफर, देखिए ड्राइवर ने कैसे छुड़ाया पीछा

Tricity Today | लोगों ने अजगर को पकड़ा

Fatehpur News : सतना से 201 किलोमीटर का सफर तय कर 15 फुट का अजगर फतेहपुर आ गया। दरहसल, अजगर ड्राइवर की सीट के नीचे छिपकर बैठ गया था। जब ड्राइवर ने फतेहपुर के बिंदकी कस्बे के बाईपास पर पहुंचकर जब ड्राइवर ने सीट के नीचे अजगर को देखा तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद मौके पर एकत्र हुए लोगों की सहायता से अजगर को बोरी में बंद कर जंगल में छोड़ा गया। फतेहपुर के बिंदकी कस्बे में सतना से चलकर आए एक ट्रक के भीतर से 15 फुट का अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रक ड्राइवर भाड़ा लेकर सतना से फतेहपुर आया था। तभी उसे ड्राइवर सीट के नीचे अजगर होने की शंका हुई। मिल्की कस्बे के बिंदकी बाईपास के पास ड्राइवर ने सीट के नीचे झांककर देखा तो करीब 15 फुट लंबा अजगर बैठा हुआ था। अजगर को देखते ही ड्राइवर के होश उड़ गए।

बिंदकी बाईपास के पास ड्राइवर और खलासी ने किसी तरीके से अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर की रेस्क्यू करने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरीके से 15 फीट लंबे अजगर को दोनों हाथों से पकड़कर गाड़ी के केबिन से बाहर खींचा जा रहा है। गाड़ी में अजगर देख आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से उसे एक बोरी के अंदर बंद कर जंगल में छोड़ने की बात कही गई है ।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.