प्राइवेट अस्पतालों में 20 बेड्स को कोविड वार्ड बनाया, कोरोना से जंग में हेल्पलाइन नंबर शुरू

प्रयागराज : प्राइवेट अस्पतालों में 20 बेड्स को कोविड वार्ड बनाया, कोरोना से जंग में हेल्पलाइन नंबर शुरू

प्राइवेट अस्पतालों में 20 बेड्स को कोविड वार्ड बनाया, कोरोना से जंग में हेल्पलाइन नंबर शुरू

Google Image | Covid Ward

प्रयागराज कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के निजी हॉस्पिटलों में भी कोविड वार्ड बनाये जाने की तैयारी है। इस संबंध में प्राइवेट अस्पताल संचालकों के साथ प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। अस्पताल संचालकों को निर्देश दिया गया कि वह अपने यहां कम से कम 20 बेड का कोविड वार्ड बनाये। जिससे गंभीर जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जा सके।

 कोविड के नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि गंभीर जरूरतमंद संक्रमित लोगों को भी अस्पतालों में बेड मिलने में दिक्कत हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए अब जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोविड वार्ड बनाये जाने की शुरुआत की जा रही है। जिले के सभी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटलों में जिनके यहां 50 से 100 बेड की उपलब्धता है उन्हें इस श्रेणी में रखा जायेगा। और उन्हीं हॉस्पिटलों में 20 से 50 बेड का कोविड वार्ड बनाया जायेगा। इसके लिए जिले के सभी निजी हॉस्पिटल संचालकों को निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इस कार्य को अप्रैल के अंत तक पूरा करने को कहा है।

हेल्पलाइन सेवा 24 घंटे
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 24 घंटे सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले के बाद यह निर्णय लिया गया है। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए इस नंबर पर चार से पांच लोग बैठेंगे। बताया जा रहा है कि इस नंबर पर डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे जो लोगों को जरूरत पड़ने पर सलाह देंगे। हेल्पलाइन नंबर - +917447179060 है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.