11 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, 22 आईपीएस के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल : 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, 22 आईपीएस के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

11 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, 22 आईपीएस के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Google Image | Symbolic Photo

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार की शाम पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। कुल मिलाकर पूरे राज्य में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। खास बात यह है कि सभी आईपीएस अफसर एसपी और एसएसपी रैंक के हैं। तबादलों से प्रभावित होने वाले जिलों में लखीमपुर खीरी, कासगंज, हापुड़, मेरठ, संत कबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, इटावा, कानपुर देहात और जालौन हैं।

इन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए
  1. लखीमपुर खीरी : एसपी संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।
  2. कासगंज : पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को कानपुर देहात का एसपी बनाकर भेजा गया है।
  3. हापुड़ : पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाकर भेजा गया है।
  4. संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाकर भेजा गया है।
  5. बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना को रायबरेली में पीएसी की 25वीं बटालियन का सेनानायक नियुक्त किया गया है।
  6. श्रावस्ती : पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य को लखनऊ यातायात निदेशालय में पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।
  7. मुजफ्फरनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में प्रतीक्षारत किया गया है।
  8. मैनपुरी : पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में प्रतीक्षारत किया गया है।
  9. इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में प्रतीक्षारत किया गया है।
  10. कानपुर : देहात पुलिस अधीक्षक सुनीति को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में प्रतीक्षारत किया गया है। 
  11. जालौन : पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी बनाकर भेजा गया है।
इन आईपीएस अफसरों को मिलीं नई तैनाती
राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का स्थानांतरण मुजफ्फरनगर कर दिया गया है। संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश प्रसाद साहा का स्थानांतरण लखीमपुर खीरी में बतौर पुलिस अधीक्षक किया गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट बनने के साथ ही गणेश साहा यहां तैनात किए गए थे। कासगंज के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को कानपुर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

कई पुलिस कमिश्नरेट में अफसर बदले गए
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त सौरभ दीक्षित को कासगंज का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर का तबादला बतौर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में किया गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा का तबादला हापुड़ कर दिया गया है। अभिषेक वर्मा को हापुड़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह करीब छह महीने पहले गौतमबुद्ध नगर आए थे। यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को इटावा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। 

लखनऊ और आगरा कमिश्नरेट से एडीसीपी के तबादले
आगरा पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी सत्यजीत कुमार गुप्ता को संत कबीर नगर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। मेरठ के पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार को बलरामपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एडिशनल डीसीपी प्राची सिंह को श्रावस्ती की पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वाराणसी की 34वीं बटालियन पीएसी के उप सेनानायक विनोद कुमार को मैनपुरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एडिशनल डीसीपी ईराज राजा को जालौन का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी स्थानांतरित आईपीएस अफसरों को तत्काल नवीन तैनाती वाले जिलों में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए
संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार को आगरा कमिश्नरेट में डीसीपी बनाकर भेजा गया है। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना का तबादला रायबरेली में पीएसी की 25वीं बटालियन में बतौर सेनानायक किया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात एसपी हेमंत कुटियाल का तबादला यूपी विशेष सुरक्षा बटालियन में बतौर पुलिस अधीक्षक किया गया है। श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य को यातायात निदेशालय में एसपी बनाकर भेजा गया है। फतेहपुर के एडिशनल एसपी अनिरुद्ध कुमार को मेरठ का पुलिस अधीक्षक (देहात) बनाकर भेजा गया है। 

कई जिलों के कप्तान प्रतीक्षारत हुए
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जायसवाल का तबादला लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय में कर दिया गया है। विनीत जायसवाल अभी प्रतीक्षारत रहेंगे। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह और कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति प्रतीक्षारत रहेंगी। जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाकर भेजा गया है।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.