Tricity Today | शराब फैक्ट्री बंद होने से 244 कर्मचारी बेरोजगार
Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक शराब फैक्ट्री को बंद करने की सूचना के बाद कर्मचारी आंदोलित हो गए। वे फैक्ट्री की छत पर चढ़कर कंपनी प्रबंधन के फैसले का विरोध करने लगे।
मंगलवार को फैक्ट्री बंद करने की सूचना
जानकारी के मुताबिक, शहर के रौसरकोठी स्थित यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (मैकडावल शराब फैक्ट्री) को मंगलवार से बंद करने की सूचना प्रबंधन की ओर से गेट पर चस्पा कर दी गई। इससे गुस्साए कर्मचारी फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए। वे लोग अचानक लिए गए इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रबंधन से जुड़े लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
अनुबंध के अनुसार लिया गया फैसला
फैक्ट्री की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिना नागराजन ने बताया कि प्रबंधन ने अनुबंध की शर्तों के अनुसार ही यह निर्णय लिया है। 31 अक्टूबर से फैक्ट्री के सभी 244 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। सभी कर्मचारियों को उनका शेष भुगतान नियमानुसार किया जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी को अलग-अलग सेवा समाप्ति पत्र भेज दिए गए हैं।