यूपी में कोरोना से 290 लोगों की जान गई, लगातार चौथे दिन मरीजों की संख्या 30 हजार के पार रही, पढ़ें रिपोर्ट

UP COVID BREAKING: यूपी में कोरोना से 290 लोगों की जान गई, लगातार चौथे दिन मरीजों की संख्या 30 हजार के पार रही, पढ़ें रिपोर्ट

यूपी में कोरोना से 290 लोगों की जान गई, लगातार चौथे दिन मरीजों की संख्या 30 हजार के पार रही, पढ़ें रिपोर्ट

Tricity Today | लगातार चौथे दिन मरीजों की संख्या 30 हजार के पार रही

  • आज यूपी में कोरोना संक्रमण के 30983 मरीजों की पुष्टि हुई है
  • पिछले 24 घंटे में महामारी को मात देकर 36650 लोग स्वस्थ हो चुके हैं
  • इस दौरान महामारी की वजह से सूबे में 290 संक्रमितों की मौत हो चुकी है
  • इन मृतकों के साथ कुल संख्या 13162 हो गई है
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना से मौतों का आंकड़ा फिर 300 के करीब रहा। आज प्रदेश में 290 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों की संख्या के लिहाज से भी आज का दिन दुखद रहा। आज फिर 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि अभी फौरी तौर पर राज्य को इस जानलेवा वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है। आज यूपी में कोरोना संक्रमण के 30983 मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले हफ्ते काफी दिनों बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 30 हजार से कम थी। पिछले 24 घंटे में महामारी को मात देकर 36650 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस दौरान महामारी की वजह से सूबे में 290 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों के साथ कुल संख्या 13162 हो गई है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम क्वारंटीन और क्वारंटाइन सेंटर्स में 295752 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यूपी में कुल 1004447 लोग कोरोना वायरस को अब तक मात दे चुके हैं और अब बिल्कुल स्वस्थ हैं।

राजधानी लखनऊ में 25 लोगों की हुई मौत
एक बार फिर राजधानी लखनऊ में हालात बदतर हैं। रविवार को राजधानी में 3342 नए मरीज मिले हैं। जबकि 24 घंटों के दौरान 25 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक जनपद में विगत 24 घंटे में 5417 मरीज अस्पतालों, होम क्वारंटाइन और क्वारंटीन सेंटर में स्वस्थ हो चुके हैं। आज हुई 25 मृतकों की संख्या के साथ राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 1858 तक पहुंच गया है। जनपद के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 39039 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक जिले में 170450 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

गाजियाबाद में फिर 20 लोगों की जान गई
गौतमबुद्ध नगर से सटे जिले गाजियाबाद में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। गाजियाबाद में रविवार को 1085 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 20 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 863 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 34682 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि आज हुई मौतों को मिलाकर जनपद में 246 लोगों की जान कोरोना महामारी की वजह से गई है। फिलहाल 7117 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।


कानपुर में 21 लोगों ने गंवाई जान
कानपुर नगर और वाराणसी में भी परिस्थितियां बदहाल हो गई हैं। इन दोनों शहरों में संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर नगर में 1357 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 21 इलाजरत संक्रमितों की जान गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2486 मरीज विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। आज हुई मौतों को मिलाकर कानपुर नगर में मृतकों की संख्या 1191 पहुंच गई है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में 15813 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 55297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

वाराणसी में 16 की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में परिस्थितियां बदतर होती जा रही हैं। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक काशी में कोरोना के 1610 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 2066 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि इस दौरान 16 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जनपद में मृतकों की संख्या 690 हो गई है। यहां के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 14499 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में अब तक 55423 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

मेरठ में बढ़ रहा है वायरस
यूपी वेस्ट के प्रमुख जिले मेरठ में भी संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मेरठ में रविवार को 1033 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 1642 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 34200 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि आज हुई मौतों को मिलाकर जनपद में 517 लोगों की जान कोरोना महामारी की वजह से गई है। फिलहाल 11904 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।

प्रयागराज का बुरा हाल
संगम नगरी प्रयागराज में भी हालात जस के तस बने हुए हैं। रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में कोरोना के 974 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 1544 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही जनपद में मृतकों की संख्या 689 हो गई है। यहां के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 12168 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में अब तक 58523 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री के शहर में चिंता के हालात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में परिस्थितियां बदतर होती जा रही हैं। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में कोरोना के 737 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 1369 मरीज अस्पतालों से ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। हालांकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जनपद में मृतकों की संख्या 445 बनी हुई है। यहां के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 9029 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में अब तक 33437 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।  

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.