सिरफिरे ने शादी न करने पर पीएचडी की छात्रा को दी जान से मारने की धमकी

Baghpat News : सिरफिरे ने शादी न करने पर पीएचडी की छात्रा को दी जान से मारने की धमकी

सिरफिरे ने शादी न करने पर पीएचडी की छात्रा को दी जान से मारने की धमकी

Google Image | Symbolic Image

Baghpat : एक सिरफिरा आशिक पीएचडी की छात्रा के प्यार में इतना पागल हो गया कि शादी न करने पर कभी उसे गोली से उड़ाने की धमकी देता है तो कभी तेजाब डालने की। आरोपी छात्रा को पकड़कर सार्वजनिक स्थानों पर उसे धमकी देने का वीडियो बनाकर प्रसारित करता है। छात्रा और स्वजन भयभीत हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उसकी धरपकड़ शुरू कर दी है।

पिता ने की पुलिस से शिकायत
नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अंकित कट्टा नाम का युवक उसकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ है। वह न केवल उसकी बेटी पर अश्लील टिप्पणी करता है, बल्कि उसे पकड़कर मोबाइल से जबरन धमकी भरा वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी करता है। कभी उसे गोली से मारने की धमकी देता है तो कभी तेजाब डालने की धमकी देकर डराता है।

क्या कहती है पुलिस
इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी अंकित कट्टा पुत्र किरनपाल निवासी गांव कान्हड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.