Bareilly : बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका में बंदरों ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीनकर छत से फेक दिया। जिसमें बच्चे की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रात के समय मे गर्मी ज्यादा होने के कारण पिता बच्चे को लेकर छत पर टहलने लगे। उसी दौरान बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने आदमी की गोद से बच्चे को छीन कर छत से नीचे फेंक दिया।
जानिए पूरा घटनाक्रम
दिल दहला देने वाली यह खबर बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका के रहने वाले किसान निर्देश उपाध्याय के बेटे के असमय मौत से जुडी हुई है। दरअसल, गर्मी ज्यादा होने के कारण निर्देश उपाध्याय अपने 4 महीने के बच्चे को लेकर छत पर टहलने के लिए चले गए। थोडी देर के बाद अचानक से उनकी छत पर बंदरों का झुंड आ गया और निर्देश उपाध्याय के ऊपर हमला बोल दिया।
बदरों के झुंड से बचने के लिए उन्होंने आवाज लगाई, कुछ बंदर उन्हें लिपट गए और आवाज सुनकर जब तक घर के लोग मदद के लिए आए। लेकिन उससे पहले ही बंदरों ने उनके हाथों से बच्चे के छीनकर भागने लगे और देखते ही देखत उनके कलेजे के टुकड़े को छत से फेक दिया।तीन मंजिल की छत से नीचे गिरते ही बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
सात साल बाद मिली थी खुशी एक पल में सब खत्म हो गया
प्राप्त जानकरी के अनुसार निर्देश के बेटा तनिष्क के पैदा होने के बाद स्वाति ने सात साल बाद दूसरे बेटे को जन्म दिया था । जिसके नामकरण की तैयारी चल रही थी। लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। जिस बेटे के मां बाप बड़ी आस लगाए थे कि बेटे का नामकरण का आयोजन बडी धूम धाम से करेंगे। उसके लिए तारीख तय हो रही थी और एक पल में सारी खुशियाँ मातम में बदल गई। बच्चे की मां का रोते रोते बुरा हाल है।
गौरतलब है की इससे पहले भी कुत्तों के हमलों और बंदरो के काटने और फेकने से कई मासूमों की मौत हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार लोग हमेशा अफ़सोस जताने के अलावा कुछ नहीं करते है।