Tricity Today | बस और कैंटर की टक्कर से दो लोगों की मौत
Aligarh News : उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रशासन हादसों पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही है। दो दिन पहले बदायूं में स्कूल वैन और बस की भिड़ंत में चार स्कूली बच्चों और वैन चालक की मौत हो गई थी। अब अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां अलीगढ़ पलवल-मार्ग पर बुधवार तड़के सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर वोल्वो बस की सवारियां लघुशंका के लिए उतरी थीं। तभी वहां से गुजर रहे कैंटर ने सवारियों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में एक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
दो लोगों को कैंटर ने कुचला
बस गुरुग्राम से फर्रुखाबाद जा रही थी। यह अलीगढ़, कायमगंज होते हुए निकलती है। इसमें 40 से अधिक मुसाफिर सवार थे। गांव कमालपुर के पास बस रुकी थी। कुछ सवारियां लघुशंका के लिए उतर गईं, तभी पीछे से कैंटर ने बस को टक्कर मार दी और लघुशंका कर रहे लोगों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस करीब 100 मीटर तक आगे चली गई। इस हादसे में एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी सचिन कुमार समेत दो लोगों की मौत हो गई। दूसरे मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसका शव कैंटर के पहिए में फंस गया था। वहीं छह से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कुछ घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर रही मृतक की शिनाख्त का प्रयास
घायलों में एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव अगोनापुर निवासी धीरेंद्र, इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र के गांव कलेपुरा निवासी शिवम, इसी गांव की प्रिया, मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव तारा निवासी नीरज, फर्रुखाबाद के कस्बा नवाबगंज निवासी अखिलेश हैं। पुलिस का कहना है कि दूसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों वाहनों के चालक भाग गए। इनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।