Lucknow : देशभर में मंगलवार को ईद-उल-फितर (ईद) मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए राज्य में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। ईद को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित पशुओं के आवागमन पर रोक रहेगी। साथ ही धार्मिक विद्वेष भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने दिए हैं। उन्होंने कहा, कि अगर किसी भी धर्म ग्रंथ के साथ बेअदबी होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
2846 संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित
सोमवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि, ईद के दौरान किसी प्रकार सांप्रदायिक सौहार्द्र न बिगड़े और सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए 2,846 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। साज़िश के तहत कोई भी घटना न हो इसलिए सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सख़्त निगरानी की जा रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके लिए 46 कंपनी पीएसी,7 कंपनी पैरा मिलिट्री यूपी में तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि 7436 ईदगाह, 19949 मस्ज़िद समेत 31151 स्थानों पर ईद की नमाज़ होगी।
60 हजार से ज्यादा उतरे यूपी में लाउडस्पीकर
ADG प्रशांत कुमार ने कहा है, कि ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम जारी है। अब तक 60 हजार से अधिक लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाए जा चुके हैं। बता दें कि, लाउडस्पीकर हटाने का काम धर्मगुरुओं से बात कर सबकी सहमति जा रहा है। प्रशांत कुमार ने बताया कहा कि धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने तथा आवाज को तय सीमा के भीतर करने के लिए राज्यव्यापी अभियान जारी है। उन्होंने ये भी कहा, कि बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं।