Tricity Today | बैठक
Agra News : मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में रबी क्रय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत अंतर्गत गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा जनपदों में गेहूं खरीद की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में पता चला कि चारों जनपदों में निर्धारित 40 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 10,397 मीट्रिक टन ही गेहूं खरीदा गया है। सबसे खराब स्थिति फिरोजाबाद और मैनपुरी में देखी गई, जहां क्रमश लक्ष्य का मात्र 5 प्रतिशत और 2 प्रतिशत ही गेहूं खरीदा गया। पूरे मण्डल में लक्ष्य के सापेक्ष केवल 25 प्रतिशत गेहूं खरीद पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।