बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो, जानिए कब होगा ट्रायल

Agra News : बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो, जानिए कब होगा ट्रायल

बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो, जानिए कब होगा ट्रायल

Google Image | मेट्रो

Agra : 30 किलोमीटर लंबा नेटवर्क सुनिश्चित करने के लिए प्रतिष्ठित आगरा मेट्रो परियोजना Agra Merto Project) का निर्माण कार्य युद्ध स्थल से चल रहा है। जल्द ही आगरा वासियों को मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक फरवरी 2023 में मेट्रो का पहला ट्रायल किया जाएगा। इस मार्ग पर चलने वाली मेट्रो के लिए खास प्लान तैयार किया गया है। बता दें आगरा मेट्रो के लिए स्वचालित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली (सीबीटीसी) के सिग्नल लगाने का काम शुरू हो गया है।

आगरा वासियों बेसब्री को इंतजार
आगरा मेट्रो ट्रेन बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ेगी। केबिन में ड्राइवर भी मौजूद रहेगा, केवल उसका काम आकस्मिक स्थिति में ट्रेन के दरवाजे को खोलने और बंद करने के लिए रहेगा। ट्रेन का संचालन स्वचालित नियंत्रण प्रणाली (सीबीटीसी) से होगा। इसके लिए सिग्नल लगाने का काम पीएसी मैदान में बन रही डिपो में शुरू हो गया है। जिसका इंतजार आगरा वासियों बेसब्री से हैं।

जानिए कैसे रहेगा संपर्क
कॉरपोरेशन के परियोजना निदेशक अरविंद राय ने बताया कि पूरी ट्रेन स्वचालित तकनीक पर आधारित होगी। कमांड सेंटर से संचालन होगा। सीबीटीसी सिग्नल एक ट्रेन से दूसरी ट्रेन की दूरी, संचार और ट्रैकिंग व्यवस्था पर नजर रखेंगे। मेट्रो अपने आप चलेगी। ड्राइवर संचालन नहीं करेगा। ड्राइवर का काम आकस्मिक स्थिति में ट्रेन के दरवाजों को खोलने और बंद करने का होगा। उन्होंने बताया कि सीबीटीसी ट्रेन संचालन की सबसे बेहतरीन तकनीक है। पारंपरिक सिग्नल रेलवे में होते हैं, मेट्रो में कम्यूनिकेशन बेस्ड कंट्रोल सिस्टम काम करता है। सीबीटीसी सिग्नल से ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेनों के बीच संपर्क रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.