Ayodhya News : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से एक अच्छी खबर आ रही है। श्रीराम नगरी में निर्माणाधीन श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य लगभग 90 फीसदी पूरा हो गया है। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का काम बाकी है। निर्माण कार्य को तीन फेस में किया जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्त हवाई यात्रा के माध्यम से श्रीराम एयरपोर्ट में उतरेंगे। उसके बाद रामलला का दर्शन करेंगे।
एयरपोर्ट पर होगा श्रीराम मंदिर का एहसास
खास बात यह है कि श्रीराम एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग राम मंदिर की तर्ज बनाया जा रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों के रुकने की सुविधा होगी। एयरपोर्ट में 2250 मीटर का रनवे बनकर तैयार है। यह एयरपोर्ट कई सारी अत्याधुनिक खूबियों से लैस होगा। इस एयरपोर्ट को डे और नाइट लैंडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है।
तीन फेस में किया जा रहा एयरपोर्ट का निर्माण
एयरपोर्ट का निर्माण तीन फेस में किया जा रहा है। पहले फेस में श्रीराम एयरपोर्ट के रूप में जाना जाएगा। जिसमें घरेलू उड़ान की सुविधा होगी। पूरे देश के एयरपोर्ट से अयोध्या की कनेक्टिविटी होगी। यहां पर 500 यात्रियों के एक बार में आने और जाने की सुविधा होगी। टर्मिनल 1 की बिल्डिंग में 250 यात्री आ-जा सकते हैं। इस तरीके की 500 यात्रियों की सुविधा होगी। श्रीराम एयरपोर्ट में आठ एयरक्राफ्ट खड़ा होने की व्यवस्था की गई है। इस तरीके के एप्रेन बनाए गए हैं। इस एयरपोर्ट में भगवान श्री राम के मंदिर के मॉडल पर आधारित टर्मिनल वन की बिल्डिंग होगी। 6600 स्क्वायर मीटर में फेस वन की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है।
50 हजार स्क्वायर फीट में होगी फेस टू की बिल्डिंग
संयुक्त महाप्रबंधक परियोजना राजीव कुलश्रेष्ठ के अनुसार, फेस वन के बाद फेस टू की बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होगा। यह बिल्डिंग 50 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में होगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरी जाएगी। इसके लिए रनवे 3750 मीटर के करीब का होगा। सबसे पहले घरेलू उड़ानों को शुरू किया जाएगा। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरपोर्ट का विस्तार कर निर्माण किया जाएगा।
डे और नाइट दोनों लैंडिंग की सुविधा
एयरपोर्ट के संयुक्त महाप्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ के अनुसार, घरेलू उड़ान के लिए बने श्रीराम एयरपोर्ट में 2250 मीटर का रनवे बनकर तैयार है। जब यह एयरपोर्ट मिला था तो 1500 मीटर का रनवे मिला था। अब यहां पर डे और नाइट दोनों लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। इसके लिए 45 मीटर चौड़ा रनवे बनाया गया है। आने वाले समय में एयर कनेक्टिविटी और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इसको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा।
एक साथ खड़े हो सकेंगे 8 एयरक्राफ्ट
राजीव कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पहले चार एयरक्राफ्ट खड़े होने की व्यवस्था होनी थी। लेकिन, सीएम योगी के पहल पर चार और एयरक्राफ्ट को खड़े होने के लिए एप्रेन बनाए जाने की व्यवस्था की गई। इस तरीके से टोटल 8 एयरक्राफ्ट अब खड़े हो सकते हैं। अत्याधुनिक सुविधा से लैस अयोध्या एयरपोर्ट, जिसे श्रीराम एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा।
180 सीटर के 8 एयरक्राफ्ट से शुरू होगी उड़ान
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अक्टूबर महीने तक श्रीराम एयरपोर्ट का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद लाइसेंस अप्लाई किए जाने का कार्य होगा। माना जा रहा है कि दिसंबर तक एयरपोर्ट यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। जहां 8 एयरक्राफ्ट 180 सीटर के उड़ान भरने का कार्य शुरू होगा। जनवरी 2024 की शुभ मुहूर्त में 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच पीएम मोदी श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में देश और दुनिया से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या के पर्यटन विकास में खासा महत्व रखेगा।