प्राइवेट गाड़ी से कुर्ता-पायजामा और स्लीपर पहन परीक्षा केंद्र पहुंचे कुलपति, गड़बड़ियां पकड़ी तो मच गया हड़कंप

AKTU Exam : प्राइवेट गाड़ी से कुर्ता-पायजामा और स्लीपर पहन परीक्षा केंद्र पहुंचे कुलपति, गड़बड़ियां पकड़ी तो मच गया हड़कंप

 प्राइवेट गाड़ी से कुर्ता-पायजामा और स्लीपर पहन परीक्षा केंद्र पहुंचे कुलपति, गड़बड़ियां पकड़ी तो मच गया हड़कंप

Tricity Today | CCTV Footage

  • एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र सीतापुर पहुंचे
  • जिले के कई परीक्षा केंद्रों का वाइस चांसलर ने किया औचक निरीक्षण
  • भीषण गर्मी के बावजूद परीक्षा कक्षों में पानी का इंतजाम नहीं किया गया
  • प्रोफेसर प्रदीप मिश्र को इस तरह देखकर हैरान रह गए छात्र और शिक्षक
Lucknow News : डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने बुधवार को सीतापुर जिले में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों पर छापे मारे हैं। वह सामान्य रूप से कुर्ता पजामा और स्लीपर पहनकर कॉलेजों में पहुंच गए। उन्हें इस रूप में देखकर छात्र, शिक्षक और कॉलेजों के प्रबंधक हैरान रह गए। कुलपति ने कई गड़बड़ियां पकड़ी हैं। परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगे हैं।

यूनिवर्सिटी कंट्रोल रूम से हो रही परीक्षा केंद्रों की निगरानी
इस वक्त तकनीकी विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा चल रही है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में केंद्र बनाये गये हैं। इस दौरान परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसकी निगरानी विश्वविद्यालय से की जा रही है। विश्वविद्यालय में बाकायदा एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसमें पूरे वक्त कर्मचारी और अधिकारी तैनात रहते हैं। बारी-बारी से जिलेवार परीक्षा केंद्रों से मिल रही लाइव फीड को देखा जा रहा है। निगरानी करने वाले अफसर गड़बड़ियों को नोट करते हैं। रोजाना अपनी रिपोर्ट कुलपति और रजिस्ट्रार कार्यालयों को भेज रहे हैं।

सीतापुर जिले के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा किया
बुधवार की सुबह कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने सीतापुर के कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए पानी का इंतजाम कराया। वहीं, एक केंद्र पर उन्हें केवल एक सीसीटीवी कैमरा लगा मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी है। इस परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट से कुलपति ने जवाब मांगा है।

एक कैमरा चलने पर जतायी नाराजगी
कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए अपनी सरकारी गाड़ी की बजाय प्राइवेट कार का इस्तेमाल किया। साथ ही सामान्य कुर्ता-पायजामा पहनकर सीतापुर के कई केंद्रों पर पहुंचे। इससे केद्रों पर हड़कंप मच गया। आईईटी सीतापुर केंद्र पर पहुंचे तो वहां सिर्फ एक कैमरा चालू मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अन्य कैमरों को भी चालू करने का निर्देश दिया। परीक्षा केंद्रों की निगरानी विश्वविद्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के जरिये की जा रही है। गर्मी में हलकान दिखे परीक्षार्थी
इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों की हालत खराब हो रही है। परीक्षार्थी पसीने से तरबतर हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षार्थियों के लिए ठंडे पानी का इंतजाम करने को कहा है। साथ ही सभी कमरों में पंखे आदि को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया। कुलपति ने बताया कि कई परीक्षा कक्ष में प

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.