एकेटीयू ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, इन छात्रों को मिलेगा फायदा

बड़ी खबर : एकेटीयू ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, इन छात्रों को मिलेगा फायदा

एकेटीयू ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई, इन छात्रों को मिलेगा फायदा

Google Image | डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

Uttar Pradesh : ने हजारों छात्रों को बड़ी राहत दी है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने परीक्षा फॉर्म का शुल्क जमा जमा करने की अंतिम तिथि को 25 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ा दिया है। दरअसल अनेकानेक वजहों से अब तक भारी संख्या में छात्र एग्जाम फॉर्म की फीस नहीं चुका सके हैं। 

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने पत्र जारी कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि, विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त पाठ्यक्रम विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म का शुल्क नहीं जमा किया है। 

ऐसे समस्त विद्यार्थी 25 दिसम्बर, 2021 तक परीक्षा फार्म शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। विदित हो कि अभी तक फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2021 निर्धारित थी। लास्ट डेट बढ़ाने से भारी संख्या में छात्रों को राहत मिलेगी

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। केवल शुल्क जमा करने की अनुमति दिनांक 25 दिसम्बर तक प्रदान की गई है। एकेटीयू, लखनऊ के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने इस बारे में जानकारी दी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.