यूपी में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, नाइट कर्फ्यू का बढ़ाया गया समय

BIG BREAKING : यूपी में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, नाइट कर्फ्यू का बढ़ाया गया समय

यूपी में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, नाइट कर्फ्यू का बढ़ाया गया समय

Tricity Today | Yogi Adityanath

Lucknow : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में अब फिर पाबंधियां लगनी शुरू हो गयी हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक कर कक्षा 10 वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। हालांकि, इस अवधि में उनका टीकाकरण जारी रहेगा। वहीं जिन ज़िलों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1,000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने का आदेश दिया है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए आदेश
  • शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। 
  • खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। 
  • मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से प्रातः 06 बजे तक लागू की जाए। 
  • यह व्यवस्था 06 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी कर दी जाए।
  • प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए। 
  • जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों। बिना स्क्रीनिंग/सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें।
  • आस्था के अप्रतिम प्रतीक 'प्रयागराज माघ मेला' में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए। 
  • कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.