इंस्पेक्टर और दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लूटी थी 50 किलो चांदी

औरैया पुलिस की छवि धूमिल करने वालों पर आलोक सिंह का एक्शन : इंस्पेक्टर और दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लूटी थी 50 किलो चांदी

इंस्पेक्टर और दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी बर्खास्त, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर लूटी थी 50 किलो चांदी

Tricity Today | आलोक सिंह

Auraiya News : औरैया पुलिस की छवि धूमिल करने और व्यापारी से 50 किलो चांदी लूटने वाले इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया समेत 3 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एडीजी आलोक सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद अलोक सिंह की रिपोर्ट पर इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया, दरोगा चिंतन कौशिक और राम शंकर यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

बदमाशों के साथ मिलकर लूटी 50 किलो चांदी
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में इंस्पेक्टर साहब अजय पाल कठेरिया और सब-इंस्पेक्टर चिंतन कौशिक लुटेरे बन गए। बदमाशों ने इंस्पेक्टर और दरोगा के साथ मिलकर एक आभूषण कारोबारी से 50 किलो चांदी लूटी और फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करने के लिए 8 टीमों का गठन करके पर्दाफाश किया।

क्या है पूरा मामला
भोगनीपुर थाना प्रभारी अजय पाल सिंह कठेरिया ने दरोगा चिंतन कौशिक, जमालुद्दीन पठान, संजय चिकवा, रफत खान और राकेश दीक्षित के साथ मिलकर आभूषण कारोबारी मनीष सोनी को निशाना बनाया था। मनीष सोनी अपने पूरे परिवार के साथ बीते 7 जून को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से औरैया की तरफ जा रहे थे। रास्ते में स्कॉर्पियो और स्विफ्ट गाड़ी में सवार इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह कठेरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनीष सोनी को रोक लिया था। उसके बाद चेकिंग के नाम पर मनीष सोनी की क्रेटा गाड़ी में रखे 50 किलो चांदी को लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए 8 टीमों का गठन किया और सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें थानेदार साहब और दरोगा भी शामिल है। इस पूरे मामले में एक और पुलिसकर्मी शामिल मिला, उसको भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

दो दिनों बाद होने वाला था चांदी का बंटवारा
वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपियों के द्वारा पीड़ित मनीष सोनी के ड्राइवर जगनंदन पाल को अपने साथ ले जाया गया और उसे रास्ते में मारपीट करके उतार दिया। उसके बाद 50 किलो चांदी के बैग को इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह कठेरिया के आवास पर रख दिया। जांच में पता चला है कि घटना के 2 दिनों बाद यानी कि 11 जून को माल का बंटवारा होना था, लेकिन उससे पहले ही इस मामले की शिकायत औरैया कोतवाली में लिखी गई। शिकायत लिखने के बाद इंस्पेक्टर ने कुछ दिनों के लिए थाने की कमान चिंतन कौशिक को दे दी थी। अब पुलिस ने पूरे गैंग का खुलासा कर दिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह कठेरिया और चिंतन कौशिक के खिलाफ औरैया पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसके बाद अब अजय पाल सिंह कठेरिया और चिंतन कौशिक समेत 3 पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.