आलोक टंडन और डिंपल वर्मा हुए रिटायर, नोएडा में शानदार पारी के लिए याद रखे जाएंगे टंडन

Uttar Pradesh : आलोक टंडन और डिंपल वर्मा हुए रिटायर, नोएडा में शानदार पारी के लिए याद रखे जाएंगे टंडन

आलोक टंडन और डिंपल वर्मा हुए रिटायर, नोएडा में शानदार पारी के लिए याद रखे जाएंगे टंडन

Tricity Today | Alok Tandon

Lucknow News : उत्तर प्रदेश कैडर में अपनी लंबी सेवाएं देने के बाद दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं। आने वाले 6 महीनों में 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे।शुक्रवार को रिटायर होने वालों में 1986 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक टंडन शामिल हैं। आलोक अभी भारत सरकार में सचिव खनन के पद पर तैनात थे। वह नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और चेयरमैन रह चुके हैं। नोएडा शहर के लोग उन्हें उनकी सौम्यता और मृदुभाषी व्यवहार के लिए आज भी याद करते हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी। यहीं से आलोक टंडन प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार चले गए थे।

आईएएस डिंपल वर्मा भी हो गईं रिटायर
सेवानिवृत्त होने वाले अन्य अधिकारियों में 1989 बैच की आईएएस अधिकारी डिंपल वर्मा शामिल हैं। वह उत्तर प्रदेश में बतौर अपर मुख्य सचिव (युवा कल्याण) के पद पर तैनात थीं। डिंपल वर्मा की पहचान राज्य की तेज-तर्रार महिला अधिकारियों में होती थी। वह बुलंदशहर समेत उत्तर प्रदेश के करीब 10 जिलों में बतौर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट काम कर चुकी हैं। मेरठ समेत कई मंडलों की आयुक्त रही हैं।

ये 2 आईपीएस अफसर भी हो गए रिटायर
उत्तर प्रदेश कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह और राधे मोहन भारद्वाज सेवानिवृत्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश कैडर के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बीएस चौहान अगले साल मार्च में रिटायर हो जाएंगे। जीएल मीना अगले साल जनवरी में और आरपी सिंह फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे। यह तीनों आईपीएस अफसर उत्तर प्रदेश पुलिस में टॉप-5 में शामिल हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.